Navratri
  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी  मिलता है सच्चा सुख केवल,
माता तुम्हारे चरणों में,
यह विनती है हर पल मैया,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं

©सोनू $$ सोंधिया

मिलता है सच्चा सुख केवल, माता तुम्हारे चरणों में, यह विनती है हर पल मैया, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं ©सोनू $$ सोंधिया

27 View

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई होगी अब मन की हर मुराद पूरी भरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई. 'दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं' ©Ronac Vasudev

#navratri  हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
भरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई.
'दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं'

©Ronac Vasudev

#navratri

11 Love

तू ही कर्म कराती मैय्या, तू ही भाग्य बनाती है, सारी दुनिया तेरी महिमा, तू ही खेल रचाती है.. ब्रह्मा, विष्णु और सदाशिव, सब में तेरी शक्ति मां, कभी तू गौरी, कभी कालिमा, नित नए रूप बनाती मां.. तू ही शक्ति, तू ही भक्ति, विद्या और अविद्या है, राम भी तू, रावण भी तू , तू ही युद्ध रचाती है.. सूरज-चंदा तेरे सहारे, सप्तऋषि और सारे तारे, सारी सृष्टि उधर घूमती, तू करती जिस ओर इशारे.. आग में बाग लगाती मैय्या, सागर पीती बन ज्वाला, पूजा-पाठ की अग्नि तू ही, मधुशाला की तू हाला.. तूने जन्मा सारे जग को, तू ही गोद खिलाती है, कालचक्र का घुमा के पहिया, वापस हमें बुलाती है..!! ❤️जय माता दी❤️ ©RaUsHaN SoNa

#ज़िन्दगी #navratri  तू ही कर्म कराती मैय्या, तू ही भाग्य बनाती है,
सारी दुनिया तेरी महिमा, तू ही खेल रचाती है..

 ब्रह्मा, विष्णु और सदाशिव, सब में तेरी शक्ति मां,
कभी तू गौरी, कभी कालिमा, नित नए रूप बनाती मां..

तू ही शक्ति, तू ही भक्ति, विद्या और अविद्या है,
राम भी तू, रावण भी तू , तू ही युद्ध रचाती है..

सूरज-चंदा तेरे सहारे, सप्तऋषि और सारे तारे,
सारी सृष्टि उधर घूमती, तू करती जिस ओर इशारे..

आग में बाग लगाती मैय्या, सागर पीती बन ज्वाला,
पूजा-पाठ की अग्नि तू ही, मधुशाला की तू हाला..

तूने जन्मा सारे जग को, तू ही गोद खिलाती है,
कालचक्र का घुमा के पहिया, वापस हमें बुलाती है..!!

❤️जय माता दी❤️

©RaUsHaN SoNa

#navratri

16 Love

#कविता #nojotoenglish #Inspiration #nojotohindi #spiritual #navaratri  काली, कपाली वो तो हैं भवानी।
अपराजिता, है जिसकी अद्भुत कहानी।
   वो है मां भवानी।।
शक्ति की वो है अनोखी निशानी।
पल भर में दुष्टों को मिटाती।
   वो है मां भवानी।।
काल खण्ड; कपाल खण्ड ।
प्रज्वलित ज्योति सी अखण्ड।
जिसके कोप से हिले पूरा ब्रम्हांड।
   वो है मां भवानी।।
सिद्धिदात्री , शिव अर्धांगिनी बन
वाम अंग विराजी , वो है मां भवानी।।

©Abhishek yadav

bhar de zholi o meri sherowali maine saari aas hain bas ab tuzse lagali ©Sagar Anant Jog

#navratri  bhar de zholi 
o meri sherowali
maine saari aas hain
bas ab tuzse lagali

©Sagar Anant Jog

#navratri

5 Love

जय जगत जननी जगदम्बा । करुणामयी मातेश्वरी कमलनयन शोभित जगतदिस्वरी विघ्नहरिणी सुखप्रदायनी शोकमुक्तिदायनी जय जय माँ अम्बा-अम्बे-अम्बालिके माँ दुर्गा दुखतारणी जय जय जगत जननी जगदम्बा आपके चरणों में मेरा कोटि-कोटि प्रणाम स्वीकार्य हो माँ। ©rashmi singh raghuvanshi

#navratri  जय जगत जननी
जगदम्बा ।
करुणामयी मातेश्वरी
कमलनयन शोभित
जगतदिस्वरी
विघ्नहरिणी सुखप्रदायनी
शोकमुक्तिदायनी
जय जय माँ
अम्बा-अम्बे-अम्बालिके
माँ दुर्गा दुखतारणी
जय जय जगत जननी जगदम्बा
आपके चरणों में मेरा
कोटि-कोटि प्रणाम
स्वीकार्य हो माँ।

©rashmi singh raghuvanshi

#navratri

8 Love

Trending Topic