White साहिल दूर सही, पर किनारा ज़रूर है,
रेत के टीले का बह जाना ज़रूर है,
आहिस्ता-२ आहट कर रहा है कोई,
दिल से दिल का मिल जाना ज़रूर है,
मेरा राहगीर ही बना है मेरा दुश्मन,
ऐसी नफ़रत का मिट जाना ज़रूर है,
तेरे कफन में आखिर मैं ही लिपटूँगा,
तेरे संग वजूद का गल जाना ज़रूर है,
सामना होगा जिस दिन तेरा मेरा,
किसी एक का गुम जाना ज़रूर है,
मुकद्दर लाया हमें कैसे मोड़ पर,
फिर से किसी का पलट जाना ज़रूर है।
©Rangmanch Bharat
#Sad_Status #nojoto #nojotoshayari #nojotohindi #nojotopoetry #hindishayari #hindikavita #rangmanchbharat शायरी दर्द शायरी हिंदी में दोस्ती शायरी शायरी हिंदी में शायरी हिंदी