गुरु से ना रिश्ता अनोखा ही होता है,
इनका लगाव हमसे घर वालो से कम नहीं होता है।
कभी डांटेंगे, मारेंगे,गलतियां निकालेंगे,हसेंगे, हसाएंगे,कभी कभी तो रुलाएंगे,
पर चाहे कुछ भी हो जाए अपने विद्यार्थी को सुधारके ही मानेंगे।
बीच बाजार में मजाक ना बने अपने विद्यार्थिवोका इसलिए कभी कभी लेक्चर के बीच में खुद मजाक बन जायेंगे,
कहानियां बनाके, शायरियां सुनाके मुश्किल से मुश्किल point को भी बड़ा intresting बनाएंगे।
एक बात को दस बार दोहराएंगे, सच्चा और सही रास्ता दिखायेंगे,
और खुद पीछे रहकर हमे अपने मंजिल तक पोहचाएंगे।
हे शिक्षक ही होते है जो हर बार संभाल लेते है,
बड़ी सी बड़ी चुनोतिवो में ज्यादा supports यही से आते है।
जिस तरह एक विद्यार्थी का चेहरा एक टीचर पढ़ता है वैसे दुनिया का कोई ज्योतिष नही पढ़ सकता,
हे गुरु आपके जज्बे को सलाम, आपके होते हुवे कोई विद्यार्थी असफलता के खाई में कभी गिर नही सकता।
अगर कुछ गलती हो जाए तो हमे डाटना, बोलना पर आखिर में माफ कर देना,
चाहे कुछ भी हो जाए हमारा साथ नही छोड़ना।
पर चाहे कुछ भी हो जाए हमारा साथ कभी ना छोड़ना।
-------------- साहिल दिनकर तायडे
©sahil tayde
happy teacher's day
#Teachersday