#NojotoVideoUpload डीएम ने बृहद पशु आश्रय स्थल  चर | हिंदी वीडियो

"#NojotoVideoUpload"

डीएम ने बृहद पशु आश्रय स्थल  चर्दा का किया निरीक्षण

बहराइच  जिलाधिकारी मोनिका रानी ने ब्लाक नवाबगंज में संचालित गो संरक्षण केन्द्र चर्दा का निरीक्षण किया।  गो संरक्षण केन्द्र की  पंजिका अवलोकन करने पर पाया गया कि यहां पर 380 गोवंश संरक्षित हैं जिसमें नर 193 व मादा गोवंश की संख्या 87 हैं। डीएम ने उप मुख्य पशु चिकित्सा धिकारी डाक्टर हरीश चन्द्र को निर्देश दिया कि संरक्षित शत-प्रतिशत गोवंशों की ईयर टैगिंग की जाय। डीएम ने कहा कि दुर्बल,वृद्ध एवं बीमार गोवंशों की विशेष देखभाल की जाय। किसी गोवंश की मृत्यु होने पर सम्मान जनक ढंग से उनको दफनाया जाय।डीएम ने ग्राम पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि इच्छुक परिवारों को सहभागिता योजना से जोड़ा जाय। गो संरक्षण केन्द्र की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि पर्याप्त मात्रा में भूसा एवं चोकर उपलब्ध है। गो संरक्षण में सोलर पैनल तथा बोरिंग स्थापित है जो क्रियाशील अवस्था में है। डीएम ने डिप्टी सीवीओ को निर्देश दिया कि संरक्षित गोवंशों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवा इत्यादि का प्रबन्ध किया जाय।

People who shared love close

More like this

Trending Topic