सर-ए-सहरा मुसाफ़िर को सितारा याद रहता है; मैं चलत

"सर-ए-सहरा मुसाफ़िर को सितारा याद रहता है; मैं चलता हूँ मुझे चेहरा तुम्हारा याद रहता है; तुम्हारा ज़र्फ़ है तुम को मोहब्बत भूल जाती है; हमें तो जिस ने हँस कर भी पुकारा याद रहता है; मोहब्बत में जो डूबा हो उसे साहिल से क्या लेना; किसे इस बहर में जा कर किनारा याद रहता है; बहुत लहरों को पकड़ा डूबने वाले के हाथों ने; यही बस एक दरिया का नज़ारा याद रहता है; मैं किस तेज़ी से ज़िंदा हूँ मैं ये तो भूल जाता हूँ; नहीं आना है दुनिया में दोबारा याद रहता है।"

 सर-ए-सहरा मुसाफ़िर को सितारा याद रहता है;

मैं चलता हूँ मुझे चेहरा तुम्हारा याद रहता है;

तुम्हारा ज़र्फ़ है तुम को मोहब्बत भूल जाती है;

हमें तो जिस ने हँस कर भी पुकारा याद रहता है;

मोहब्बत में जो डूबा हो उसे साहिल से क्या लेना;

किसे इस बहर में जा कर किनारा याद रहता है;

बहुत लहरों को पकड़ा डूबने वाले के हाथों ने;

यही बस एक दरिया का नज़ारा याद रहता है;

मैं किस तेज़ी से ज़िंदा हूँ मैं ये तो भूल जाता हूँ;

नहीं आना है दुनिया में दोबारा याद रहता है।

सर-ए-सहरा मुसाफ़िर को सितारा याद रहता है; मैं चलता हूँ मुझे चेहरा तुम्हारा याद रहता है; तुम्हारा ज़र्फ़ है तुम को मोहब्बत भूल जाती है; हमें तो जिस ने हँस कर भी पुकारा याद रहता है; मोहब्बत में जो डूबा हो उसे साहिल से क्या लेना; किसे इस बहर में जा कर किनारा याद रहता है; बहुत लहरों को पकड़ा डूबने वाले के हाथों ने; यही बस एक दरिया का नज़ारा याद रहता है; मैं किस तेज़ी से ज़िंदा हूँ मैं ये तो भूल जाता हूँ; नहीं आना है दुनिया में दोबारा याद रहता है।

बे इंतेहा मुहब्बत

People who shared love close

More like this

Trending Topic