White यह दुनिया संघर्ष की कहानी भी सिर्फ उन्हीं की सुनती है जो लोग सफल होते है जबकि संघर्ष की कहानी उन लोगों से ज़्यादा सुनी जानी चाहिए जब दस लोगो ने सफलता प्राप्त की है और आपका नंबर ग्यारहवां हो हमारे समाज की सबसे बड़ी समस्या यही है कि जो दस लोग सफल होते है उनकी मेहनत और संघर्ष को वह गौरव पूर्ण ढंग से बताता है मगर उस ग्यारहवें इंसान की मेहनत और संघर्ष हम तक पहुँच ही नही पाता हमारा समाज भी बिना कुछ जाने उस ग्यारहवें इंसान की मेहनत और संघर्ष को नाकामी का नाम दे देता है इसलिए आपको सफल होना होगा अगर आपको अपने संघर्ष की कहानी दुनिया को सुनाना है तो आपको हर हाल में सफल होना होगा क्योकि ये दुनिया असफल लोगो की कहानी नही सुनती कोई फर्क नही पड़ता आपने कितनी मेहनत की आपके पास सफल होने के अलावा कोई और विकल्प नही है
और विडंबना यह है कि मैंने जो लिखा है उसको लिखने के लिए भी आपको उन दस लोगो मे अपना नाम दर्ज करवाना होगा क्योंकि यही बात अगर वो ग्यारहवां इंसान लिखेगा तो दुनिया को यह सारी बातें व्यर्थ लगेगी
©Sarthak Trivedi
#विडंबना #कड़वासच