अक्षर की पहचान ना थी शब्दों का कुछ ज्ञान

"अक्षर की पहचान ना थी शब्दों का कुछ ज्ञान ना था तब जोड़ जोड़ अक्षर को तुमने पढ़ना सिखाया था रेखा सीधी ना खिंचती थी अक्षर टेढ़ा बनता था तब हाथ पकड़ कर मेरा तुमने लिखना सिखाया था हर मुश्किल सवाल पर जब कभी मै अटका था मेरी हर मुश्किल को तुमने ही सरल बनाया था परिक्षम और अभ्यास ही सफलता की कुंजी है सफलता का ये मूल मंत्र तुमने ही मुझे समझाया था ज्ञान का संचन ही 'धीरज' सबसे अनमोल पूंजी है अपनी ज्ञान कि गंगा से मुझ बंजर को उपजाया था आभार प्रकट करता हूं अपने उन सभी गुरुओं का बनकर दीपक आपने अंधकार को मिटाया था नैतिकता की सीख मिली व्यवहार सिखाया आपने सदाचार के पौधो का बीज हृदय में लगाया था आभार प्रकट करता हूं अपने उन सभी गुरुओं का बड़े स्नेह से आपने पढ़ना लिखना सिखाया था मै भी एक शिक्षक हूं आज उसी राह पर निकला हूं जिस राह पर चल आपने कितनो को सफल बनाया था ©Dheeraj Kumar Singh"

 अक्षर  की   पहचान  ना  थी   शब्दों  का  कुछ ज्ञान ना  था
तब जोड़  जोड़   अक्षर  को   तुमने   पढ़ना   सिखाया  था

रेखा   सीधी   ना   खिंचती   थी   अक्षर   टेढ़ा  बनता   था
तब  हाथ  पकड़  कर   मेरा   तुमने  लिखना  सिखाया  था

हर    मुश्किल   सवाल   पर   जब   कभी  मै  अटका   था
मेरी   हर  मुश्किल   को   तुमने   ही   सरल   बनाया   था

परिक्षम   और   अभ्यास   ही   सफलता   की   कुंजी   है
सफलता  का  ये  मूल  मंत्र   तुमने  ही  मुझे  समझाया  था

ज्ञान   का   संचन   ही  'धीरज'   सबसे  अनमोल   पूंजी  है
अपनी  ज्ञान  कि  गंगा   से   मुझ  बंजर  को  उपजाया  था

आभार   प्रकट   करता   हूं  अपने  उन   सभी  गुरुओं   का
बनकर     दीपक    आपने   अंधकार    को    मिटाया   था

नैतिकता  की    सीख   मिली    व्यवहार    सिखाया  आपने
सदाचार  के    पौधो   का    बीज   हृदय   में   लगाया   था

आभार   प्रकट   करता  हूं  अपने   उन   सभी   गुरुओं  का
बड़े   स्नेह   से   आपने     पढ़ना     लिखना   सिखाया   था

मै   भी   एक  शिक्षक  हूं  आज  उसी   राह  पर  निकला हूं
जिस  राह  पर  चल  आपने  कितनो  को  सफल बनाया था

©Dheeraj Kumar Singh

अक्षर की पहचान ना थी शब्दों का कुछ ज्ञान ना था तब जोड़ जोड़ अक्षर को तुमने पढ़ना सिखाया था रेखा सीधी ना खिंचती थी अक्षर टेढ़ा बनता था तब हाथ पकड़ कर मेरा तुमने लिखना सिखाया था हर मुश्किल सवाल पर जब कभी मै अटका था मेरी हर मुश्किल को तुमने ही सरल बनाया था परिक्षम और अभ्यास ही सफलता की कुंजी है सफलता का ये मूल मंत्र तुमने ही मुझे समझाया था ज्ञान का संचन ही 'धीरज' सबसे अनमोल पूंजी है अपनी ज्ञान कि गंगा से मुझ बंजर को उपजाया था आभार प्रकट करता हूं अपने उन सभी गुरुओं का बनकर दीपक आपने अंधकार को मिटाया था नैतिकता की सीख मिली व्यवहार सिखाया आपने सदाचार के पौधो का बीज हृदय में लगाया था आभार प्रकट करता हूं अपने उन सभी गुरुओं का बड़े स्नेह से आपने पढ़ना लिखना सिखाया था मै भी एक शिक्षक हूं आज उसी राह पर निकला हूं जिस राह पर चल आपने कितनो को सफल बनाया था ©Dheeraj Kumar Singh

#Teachersday #Teacher #guru #motivate #Inspiration Happy Teachers Day

People who shared love close

More like this

Trending Topic