सामाजिक मनोविज्ञान
अकसर जब दो व्यक्तियों के बीच, किसी एक विषय पर बहस हो रही होती है, उस समय आस-पास खड़े उन जाने-अनजाने लोगों में से, कोई भी बिना मध्यस्थता के केवल हो रही बहस को ख़ामोशी से सुन रहा होता है, परंतु जैसे ही बहस को विराम देकर दोनों में से एक व्यक्ति चला जाता है, उस समय आस-पास के लोग उस बहस को लेकर मौजूदा व्यक्ति को अपनी राय खुलकर बिना किसी रोक-टोक के ज़रूर देते है।
©अदनासा-
#हिंदी #मनोविज्ञान #लोग #बहस #राय #Pinterest #Instagram #Facebook #विचार #अदनासा