On the Border ऊपर चोटी पर बैठा था दुश्मन देख कर उसे एक जवान तक नहीं डरा
रख कर बन्दूक काधों पर निडर होकर चला
खो दिया कुछ ने खुद को कुछ ने हाथ कुछ ने टाँगें
पर फिर भी दुश्मन ना बढ़ सका एक कदम भी आगे
और इसी बात पर जवानों के लिए 2 लाइन है कि
डर उसे दिखाओ जो डर सके
और गोली उस पर चलाओ जो मर सके
ये तो मेरे देश की जान है जो मरकर भी अमर जवान है ।।
कारगिल दिवस की शुभकामनाएं
©Ravinder Sharma
follow on instagram @official_ravinder_sharma
@pahadi_shayar1
#kargilvijaydiwas