White गूंज उठी है धरती, जयघोष के साथ,
आज है गणतंत्र दिवस, गर्वित है हर साँस।
संविधान की पावन धारा में बहती,
स्वतंत्रता की महक, हर दिल में है बसी।
वीरों की कुर्बानी, संघर्षों की कहानी,
उनकी यादों में आज भी, आँखें हो जाती हैं पानी।
इस धरती को दी उन्होंने आज़ादी की सौगात,
उनके सपनों का है आज ये भारत, हमारी मात।
संविधान की शपथ, हर जनमानस का अधिकार,
न्याय, स्वतंत्रता, और समानता का है ये आधार।
धर्म, भाषा, जाति से परे है ये पहचान,
एकता में ही बसी है, इस देश की शान।
तिरंगे की छांव में, हम सब हैं एक,
अनेकता में एकता, है भारत की टेक।
गणतंत्र दिवस पर, ये प्रण हम दोहराते,
देश की रक्षा के लिए, जीवन भी अर्पण कर जाते।
चमकता रहे ये तारा, विश्व में सबसे महान,
गणतंत्र दिवस का पर्व, रहे सदियों तक विद्यमान।
जय हिंद, जय भारत, यही है हमारा गीत,
गणतंत्र के इस पर्व पर, झूम उठे हर मन, हर प्रीत।
©kbkiranbisht
#happy_independence_day