गिर गिरकर
उठने की कोशिश ही हमें जीना सिखाती है
चींटी भी कई बार गिरती है फिर उठती उसका उठना-गिरना का संघर्ष चलता रहता आख़िर वह एक दिन अपनी मंज़िल पर पहुँच जाती हैं
बालक भी कई बार उठता है- गिरता है ,रोता है- हँसता हैं, फिर चलता है फिर गिरता उसका यह उठना गिरना उसे एक दिन चलना सीखा देता हैं
पंछी भी उड़ता हैं कभी गिरता है फ़िर उड़ता हैं उसका यह गिरना उड़ना उसे एक दिन ऊचाइयों पर उड़ना सीखा देता हैं
जीवन भी यही है जो गिर गिरकर उठना जानता हैं वह सफल होना भी जानता हैं
©Durga shankar Gochar
#Struggle #StruggleStory