आजकल जो एक बात समाज में देखने को मिलती है कि हर दिन बाजार में नए नए बाबा पैदा हो जाते है और लोग उनके पास जाकर अपने दुखो का समाधान मांगते और वो समाधान मिल जाने पर वो उन्हें ही भगवान मानने लगते उनकी पूजा करने लगते और बाकी लोग भी ऐसे ही उनके पीछे चल पड़ते और यही काम हम बहुत बरसो से भी कर रहे इसलिए भारत जैसे देश में भगवानों की कमी नहीं है लेकिन ये एक अज्ञानता है हमे अपने इस Perception को बदलना चाहिए की जो हमारी समस्याओं का समाधान कर दे उसे हम भगवान नही कह सकते, लेकिन हां हम उसका सम्मान कर सकते क्योंकि भगवान या ईश्वर वो है जिसने हमे ये जीवन दिया जिसकी वजह से हमारा अस्तित्व है और हमें उसे पूजने के बजाय उसे खोजना चाहिए और जिस दिन हमने उसे खोज लिया फिर हमे किसी अन्य को भगवान बनाने की ज़रूरत नही पड़ेगी ।
©Himanchal Gupta
#Spirituality