When God wants a soul to return home, he awakens a feeling of loneliness deep inside him and feels as if he has lost something. It is a unique way of reminding the soul of God that her real home is not in this world, but in the ocean of light from where she came.
जब परमात्मा चाहता है कि कोई आत्मा घर लौट आये तो वह उसके अन्दर गहरे अकेलेपन की भावना जगा देता है और उसे ऐसा लगता है जैसे उसका कुछ खो गया हो । यह परमात्मा का आत्मा को याद दिलाने का एक निराला ढंग है कि उसका असली घर इस संसार में नहीं , बल्कि प्रकाश के सागर में है जहाँ से वह आई है ।