अगर ज़िन्दगी मेरी कहानी तुम सुनाओगी
तो हाँ तुम्हारे हिसाब से अपने हर किरदार में
कुछ लापरवाह कुछ अधूरी सी रही हूँ मैं
.
.
.
.
.
.
हूँ तो मैं भी जिद्दी
वही लिखूंगी वही करूँगी जो मैने सोचा है
तो ए जिंदगी लिखो तुम मेरा किरदार
पर मैं करूँगी वही जिसकी हु में हक़दार
तुम लिखना वो लापरवाह सा मेरा किरदार
पर मैं फिर भी करूंगी अपनी ख्वाइशें साकार
अगर ज़िन्दगी मेरी कहानी तुम सुनाओगी
तो हाँ तुम्हारे हिसाब से अपने हर किरदार में
कुछ लापरवाह कुछ अधूरी सी रही हूँ मैं
वही अपनी जिद अपनी शर्तो पर जीने वाली लड़की
पर हाँ जो अगर मौका दो तुम मुझे मेरे
व्यक्तित्व या किरदार को खुद लिखने ओर रचने का
तो वो जिसे तुम एक शब्द लापरवाही में समेट देती हो
न actually वो मेरे जीने की जो शर्ते है