जब गलती होती है!
जब गलती होती है ,
किसीसे तो वो गलती दुसरे को बडा दुख देती है,
दिल को तीर कि तरह चुभ जाती है,
फिर यही गलती ,
एक को दुसरे से ,
दुर कर देती है!
पर दुसरे की गलती मान कर ,
सामने वाला भी गलती पर पछताया है यह जान कर,
माफ किया जायें,
तो रिश्तों मे आयी दुरी कम हो जाती है,
माफी नाम का मरहम ,
लगाया जाये तो ,
यह रिश्तों कि दुरी ,
कम हो जाती है,
फिर रिश्तें मे हुई दुरी कही खो जाती है!
फिरसे एक नये रिश्तें कि शुरुवात हो जाती है!
फिर भी न समझी जाये ये
बातें तो रिश्तों में दुरी
बनी रहती है !
जब गलती होती है!
#जब गलती होती है!
जब गलती होती है ,
किसीसे तो वो गलती दुसरे को बडा दुख देती है,
दिल को तीर कि तरह चुभ जाती है,
फिर यही गलती ,
एक को दुसरे से ,
दुर कर देती है!