White // आजादी कैसे पाई थी // देश के हजारों वीरो | हिंदी कविता Video

"White // आजादी कैसे पाई थी // देश के हजारों वीरो ने फांसी के फंदे पर झूले थे, लाखो वीरो ने गोलियां भी यु खाई थी । तब कही बड़ी मुश्किल से हमने, इस भारत में यु आजादी को पाई थी ।। कहते है कि , कुछ सत्ता के लोभी थे यु लोग, आजादी का वो चरखा चला कर खुद आई थी । तुम उन वीरों को वे अब भूल गए हैं, जिन्होंने काल कोठरी में यातना पाई थी ।। वीर सावरकर को अब भूल गए हैं, जिसने आजादी की वो ज्योति जलाई थी । कील , कांटो और अपने नाखूनों से , आजादी का ये नारो को ,जिसने को लिखाई थी ।। भगत सिंह को हम सब भूल गए हैं, जिसने छोटी सी उम्र में यु फांसी खाई थी ।। आजाद को अब कौन यु ही याद करे, जिसने भारत को , उन अंगरेजो के गुलामो से आजादी दिलाई थी ©बेजुबान शायर shivkumar "

White // आजादी कैसे पाई थी // देश के हजारों वीरो ने फांसी के फंदे पर झूले थे, लाखो वीरो ने गोलियां भी यु खाई थी । तब कही बड़ी मुश्किल से हमने, इस भारत में यु आजादी को पाई थी ।। कहते है कि , कुछ सत्ता के लोभी थे यु लोग, आजादी का वो चरखा चला कर खुद आई थी । तुम उन वीरों को वे अब भूल गए हैं, जिन्होंने काल कोठरी में यातना पाई थी ।। वीर सावरकर को अब भूल गए हैं, जिसने आजादी की वो ज्योति जलाई थी । कील , कांटो और अपने नाखूनों से , आजादी का ये नारो को ,जिसने को लिखाई थी ।। भगत सिंह को हम सब भूल गए हैं, जिसने छोटी सी उम्र में यु फांसी खाई थी ।। आजाद को अब कौन यु ही याद करे, जिसने भारत को , उन अंगरेजो के गुलामो से आजादी दिलाई थी ©बेजुबान शायर shivkumar

#happy_independence_day #happyindependenceday #IndependenceDay2024 #IndependenceDay2025 #IndependenceDay #Nojoto #IndependenceDayIndia


// #आजादी कैसे पाई थी //

देश के हजारों वीरो ने फांसी के फंदे पर झूले थे,
लाखो वीरो ने गोलियां भी यु खाई थी ।
तब कही बड़ी #मुश्किल से हमने,

People who shared love close

More like this

Trending Topic