White राधिका छन्द :-
सुनकर विनती मातु अब , कृपा कर देना ।
रोग दोष सारे अभी , सुनों हर लेना ।।
मैं बालक नादान हूँ , भूल हो जाती ।
करो क्षमा अपराध सब , आप हो दाती ।।
प्रेम ज्योति सब में जले , यही वर माँगा ।
दे दो भोलेनाथ जी , प्रेम का धागा ।।
देख पराई पीर को , लगे सब रोने ।
यही भाव उत्पन्न हो, हृदय के कोने ।।
महेन्द्र सिंह प्रखर
©MAHENDRA SINGH PRAKHAR
राधिका छन्द :-
सुनकर विनती मातु अब , कृपा कर देना ।
रोग दोष सारे अभी , सुनों हर लेना ।।
मैं बालक नादान हूँ , भूल हो जाती ।