बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने वन्यजीव प्रभावित क्षेत्र का किया भ्रमण
बहराइच 31 अगस्त। मा. अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर), उ.प्र. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने विधायक महसी सुरेश्वर सिंह के अनुज योगेश्वर सिंह के साथ तहसील महसी अन्तर्गत हिंसक जीव भेड़ियों के हमलों से प्रभावित क्षेत्रों का सघन भ्रमण कर हिंसक जीवों के हमलों में मरने वाले बच्चों के परिजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार, शासन व प्रशासन आपके साथ है। डॉ. शर्मा ने ग्रामवासियों से अपील की कि आप लोग भी पूरी तरह से सतर्क रहें। घर के बाहर बच्चों को साथ में लेकर न सोये। उन्होंने ग्राम प्रधानों से अपील की है कि वे भी अपने स्तर से ग्रामवासियों को जागरूक करें विशेषकर गन्ने, मक्का या धान के खेतों के आस-पास रहने वाले लोगों विशेष सर्तकता बरतने को कहा जाए क्योंकि ऐसे क्षेत्रों में हिंसक जीवों के हमलों का खतरा ज्यादा रहता है। डॉ. शर्मा ने ग्रामवासियों से अपील की कि सर्च आपरेशन में जिला प्रशासन का सहयोग करें। पुलिस, राजस्व, वन, ग्राम्य विकास व अन्य सम्बन्धित विभागों की टीमें रात दिन क्षेत्र में गश्त कर रहीं हैं शीघ्र ही हिंसक वन्य जीव पकड़ लिये जायेंगे।
अध्यक्ष डॉ. शर्मा ने तहसील महसी अन्तर्गत ग्राम सिसईया चूणामणि के मजरा कुलैला, सिकन्दरपुर के मजरा मक्कापुरवा, नकवा व सिंगिया नसीरपुर इत्यादि क्षेत्रों का भ्रमण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों, गठित टास्क फोर्स के सदस्यों, वालंटियर्स, ग्रामवासियों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। डॉ. शर्मा ने ग्रामवासियों को बताया कि हिंसक भेड़िया के हमले से प्रभावित/सक्रियता क्षेत्रों में चिन्हित 40 स्थानों पर सोलर स्ट्रीट लाईट तथा 10 स्थानों पर सोलर हाईमास्ट लाईट की स्थापना उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण द्वारा स्वीकृत दरों एवं मानक के आधार पर कराई जा रही है।
प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को शौच के लिए घर से बाहर न जाना पड़े इसके लिए पंचायती राज विभाग के माध्यम से शौचालय विहीन घरों को स्वच्छ शौचालय योजना से आच्छादित किया जा रहा है।