निस्वार्थ भाव मां
मां दया करुणा से भरी जैसे
मानो परोपकार की चादर ओढ़ी
मां का आंचल खुशियों से भरा फुलवारी
मां के चरणों में जन्नत की किलकारी
मां हर चोट का मरहम बनकर खड़े हो जाती
खुद की चोट को मुस्कुराहट में छुपा जाती
एक मां ही है जो अपने सपनों को छोड़कर
बच्चों के सपनों को पूरा करने में जुट जाती है
मां अपने खुद के लिए कभी नहीं जीती
वह आखरी सांस तक बच्चो के लिए जीती
यह मां ही होती जो निस्वार्थ फर्ज निभाती है
फिर भी उसकी हिस्से में स्वार्थी नाम मिलता है
©Priyanka Thakur
#MothersDay2021