Yuva diwas दया सिलता करुणा की भावना देश के हर नाग | हिंदी कविता

"Yuva diwas दया सिलता करुणा की भावना देश के हर नागरिक के प्रति उसके मन में श्रद्धा भाव की भावना उसे एक सफल युवा के रूप में परिवर्तन करता है जिम्मेदारियां केवल बोलने से नहीं मन की भावना से ही होता हैं,, कौन कहता है आज का युवा जिम्मेदार लेना नहीं जानता वह अपनी निजी और अपनी परिवार का और अपने कर्तव्य का पालन नहीं करता,,,। अरे उसने तो अपने खुशियों का त्याग किया अपने घर की खुशी के खातिर उसने तो अपने पिता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जिम्मेदारियों को आधा-आधा बांट लिए,,,। कौन कहता है आज का युवा जिम्मेदार लेना नहीं जानता पूछो उस नादान परिंदे से जिसने उम्र से पहले ही घर की हालातों के चलते नाजुक से कंधे पर उठा लिया जिम्मेदारियों का झोला,,,। कौन कहता है आज का युवा जिम्मेदार लेना नहीं जानता परिवार ही नहीं देश की सोच भी उसे सताती है अपने कर्तव्य जिम्मेदारियों के प्रति सचेत रहकर देश की उन्नति में भी अपना भागीदारी निभा रहा है,,,। कौन कहता है आज का युवा जिम्मेदार लेना नहीं जानता ऐसे ही एक महान युवा स्वामी विवेकानंद जी को उनके जन्म दिवस के अवसर पर कोटि-कोटि नमन और श्रद्धा भाव से प्रणाम,, आप सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं Read my thoughts on YourQuote app at https://www.yourquote.in/dillki-122-pallavi-bidls/quotes/yuvaa-divs-read-capction-cisukj ©dilki feeling143"

 Yuva diwas

दया सिलता करुणा की भावना देश के हर नागरिक के प्रति उसके मन में श्रद्धा भाव की भावना उसे एक सफल युवा के रूप में परिवर्तन करता है जिम्मेदारियां केवल बोलने से नहीं मन की भावना से ही होता हैं,,
कौन कहता है आज का युवा जिम्मेदार लेना नहीं जानता 
वह अपनी निजी और अपनी परिवार का और अपने कर्तव्य का पालन नहीं करता,,,।
अरे उसने तो अपने खुशियों का त्याग किया अपने घर की खुशी के खातिर उसने तो अपने पिता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जिम्मेदारियों को आधा-आधा बांट लिए,,,।
कौन कहता है आज का युवा जिम्मेदार लेना नहीं जानता
पूछो उस नादान परिंदे से जिसने उम्र से पहले ही घर की हालातों के चलते नाजुक से कंधे पर उठा लिया जिम्मेदारियों का झोला,,,।
कौन कहता है आज का युवा जिम्मेदार लेना नहीं जानता
परिवार ही नहीं देश की सोच भी उसे सताती है
अपने कर्तव्य जिम्मेदारियों के प्रति सचेत रहकर 
देश की उन्नति में भी अपना भागीदारी निभा रहा है,,,।
कौन कहता है आज का युवा जिम्मेदार लेना नहीं जानता
ऐसे ही एक महान युवा स्वामी विवेकानंद जी को उनके जन्म दिवस के अवसर पर कोटि-कोटि नमन और श्रद्धा भाव से प्रणाम,, आप सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं



 
Read my thoughts on YourQuote app at https://www.yourquote.in/dillki-122-pallavi-bidls/quotes/yuvaa-divs-read-capction-cisukj

©dilki feeling143

Yuva diwas दया सिलता करुणा की भावना देश के हर नागरिक के प्रति उसके मन में श्रद्धा भाव की भावना उसे एक सफल युवा के रूप में परिवर्तन करता है जिम्मेदारियां केवल बोलने से नहीं मन की भावना से ही होता हैं,, कौन कहता है आज का युवा जिम्मेदार लेना नहीं जानता वह अपनी निजी और अपनी परिवार का और अपने कर्तव्य का पालन नहीं करता,,,। अरे उसने तो अपने खुशियों का त्याग किया अपने घर की खुशी के खातिर उसने तो अपने पिता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जिम्मेदारियों को आधा-आधा बांट लिए,,,। कौन कहता है आज का युवा जिम्मेदार लेना नहीं जानता पूछो उस नादान परिंदे से जिसने उम्र से पहले ही घर की हालातों के चलते नाजुक से कंधे पर उठा लिया जिम्मेदारियों का झोला,,,। कौन कहता है आज का युवा जिम्मेदार लेना नहीं जानता परिवार ही नहीं देश की सोच भी उसे सताती है अपने कर्तव्य जिम्मेदारियों के प्रति सचेत रहकर देश की उन्नति में भी अपना भागीदारी निभा रहा है,,,। कौन कहता है आज का युवा जिम्मेदार लेना नहीं जानता ऐसे ही एक महान युवा स्वामी विवेकानंद जी को उनके जन्म दिवस के अवसर पर कोटि-कोटि नमन और श्रद्धा भाव से प्रणाम,, आप सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं Read my thoughts on YourQuote app at https://www.yourquote.in/dillki-122-pallavi-bidls/quotes/yuvaa-divs-read-capction-cisukj ©dilki feeling143

#युवा
#दिवस
#स्वामी_विवेकानंद

#Thoughts

People who shared love close

More like this

Trending Topic