है सालगिरह उनका, जिसने लोगों को बतलाया l एकता की त

"है सालगिरह उनका, जिसने लोगों को बतलाया l एकता की ताकत से तुम, जीत लो, जग की माया ll खड़े रहे हरदम वो तो, देने को साथ हमारा l अपने दूजे की भेद न करके, तूफानों में दिया सहारा ll प्यार मोहब्बत करते सबसे, समझ ना कोई इनको पाया l क्रोध दिखाकर प्यार जो करते, दिन में सबको चांद दिखाया ll हमने जीवन जीना, इनसे सीखा, बचत में रहकर सब कुछ देखा l हम तो छोटे बालक हैं, परिवार की अखंडता इनसे सीखा ll जोड़ी इनकी सबको भाती, सुबह लड़ाई और शाम को पार्टी l अनुभव में है अव्वल दर्जा, हर क्षेत्र में इनको मिला है ख्याति ll क्रोध में इनके कोई ना पड़ना, फिर बच्चे बूढ़े एक समान l महादेव की भक्ति करके, सुना रहे थे अपना फरमान ll गलती-सलती माफ करें, गलतफहमियां साफ करें l जोड़ी आपकी बनी रहे, चाचा-चाची हमको हमेशा प्यार करें ll ©Nishant Singh Rajput"

 है सालगिरह उनका,
जिसने लोगों को बतलाया l
एकता की ताकत से तुम,
जीत लो, जग की माया ll

खड़े रहे हरदम वो तो,
देने को साथ हमारा l
अपने दूजे की भेद न करके,
तूफानों में दिया सहारा ll

प्यार मोहब्बत करते सबसे,
समझ ना कोई इनको पाया l
क्रोध दिखाकर प्यार जो करते,
दिन में सबको चांद दिखाया ll

हमने जीवन जीना, इनसे सीखा,
बचत में रहकर सब कुछ देखा l
हम तो छोटे बालक हैं,
परिवार की अखंडता इनसे सीखा ll

जोड़ी इनकी सबको भाती,
सुबह लड़ाई और शाम को पार्टी l
अनुभव में है अव्वल दर्जा,
हर क्षेत्र में इनको मिला है ख्याति ll

क्रोध में इनके कोई ना पड़ना,
फिर बच्चे बूढ़े एक समान l
महादेव की भक्ति करके,
सुना रहे थे अपना फरमान ll

गलती-सलती माफ करें,
गलतफहमियां साफ करें l
जोड़ी आपकी बनी रहे,
चाचा-चाची हमको हमेशा प्यार करें ll

©Nishant Singh Rajput

है सालगिरह उनका, जिसने लोगों को बतलाया l एकता की ताकत से तुम, जीत लो, जग की माया ll खड़े रहे हरदम वो तो, देने को साथ हमारा l अपने दूजे की भेद न करके, तूफानों में दिया सहारा ll प्यार मोहब्बत करते सबसे, समझ ना कोई इनको पाया l क्रोध दिखाकर प्यार जो करते, दिन में सबको चांद दिखाया ll हमने जीवन जीना, इनसे सीखा, बचत में रहकर सब कुछ देखा l हम तो छोटे बालक हैं, परिवार की अखंडता इनसे सीखा ll जोड़ी इनकी सबको भाती, सुबह लड़ाई और शाम को पार्टी l अनुभव में है अव्वल दर्जा, हर क्षेत्र में इनको मिला है ख्याति ll क्रोध में इनके कोई ना पड़ना, फिर बच्चे बूढ़े एक समान l महादेव की भक्ति करके, सुना रहे थे अपना फरमान ll गलती-सलती माफ करें, गलतफहमियां साफ करें l जोड़ी आपकी बनी रहे, चाचा-चाची हमको हमेशा प्यार करें ll ©Nishant Singh Rajput

#anniversary

People who shared love close

More like this

Trending Topic