लिपटी हुई रूहें जिस्मों से निचोड़े जा रहे हैं मासू | हिंदी Sad

"लिपटी हुई रूहें जिस्मों से निचोड़े जा रहे हैं मासूम कलियां बगीचों से तोड़े जा रहे हैं रोकी जा रही कहीं कोई सांस अंधेर शहर के कोने में फोड़ी जा रही कहीं कोई आंख बंद दीवार कमरों में अब फिर से वो बूचड़खाने शहर बसाने आए हैं स्वच्छ निर्मल ह्रदयों को काट बेचने आएं हैं कहीं कोई आवाज उठ रही कैद जान के बेड़ों से फिर से वो इक लाश की बाजार लगाने हैं घूम रहे हैं दैत्य करूणा के इंसां को मिटाने आए हैं भूखे हैं वो जिस्मों के हाड़ मांस खा जाएंगे इंसानियत की चिता उठाए कंधों पर वो घूम रहे फिर से गिद्धों और कौओं के शहर बसाने आएं हैं अब कोई ह्रदय धड़कता नहीं कोमल सी मुस्कान से कोई घर महकता नहीं फूलों की दुकान से क्या अब ये संसार फिर रेत हो जाएगा ? जमीं कहीं भी खाली न होगी सब पानी हो जाएगा ? कैसे जीवन की रक्षा होगी जंगल के खूंखारों से क्या फिर इंसानियत ख़ाक में मिल जाएगा ? ©Aman kumar"

 लिपटी हुई रूहें जिस्मों से निचोड़े जा रहे हैं
मासूम कलियां बगीचों से तोड़े जा रहे हैं
रोकी जा रही कहीं कोई सांस अंधेर शहर के कोने में
फोड़ी जा रही कहीं कोई आंख बंद दीवार कमरों में
अब फिर से वो बूचड़खाने शहर बसाने आए हैं
स्वच्छ निर्मल ह्रदयों को काट बेचने आएं हैं
कहीं कोई आवाज उठ रही कैद जान के बेड़ों से
फिर से वो इक लाश की बाजार लगाने हैं
घूम रहे हैं दैत्य करूणा के इंसां को मिटाने आए हैं
भूखे हैं वो जिस्मों के हाड़ मांस खा जाएंगे
इंसानियत की चिता उठाए कंधों पर वो घूम रहे
फिर से गिद्धों और कौओं के शहर बसाने आएं हैं
अब कोई ह्रदय धड़कता नहीं कोमल सी मुस्कान से 
कोई घर महकता नहीं फूलों की दुकान से
क्या अब ये संसार फिर रेत हो जाएगा ?
जमीं कहीं भी खाली न होगी सब पानी हो जाएगा ?
कैसे जीवन की रक्षा होगी जंगल के खूंखारों से
क्या फिर इंसानियत ख़ाक में मिल जाएगा ?

©Aman kumar

लिपटी हुई रूहें जिस्मों से निचोड़े जा रहे हैं मासूम कलियां बगीचों से तोड़े जा रहे हैं रोकी जा रही कहीं कोई सांस अंधेर शहर के कोने में फोड़ी जा रही कहीं कोई आंख बंद दीवार कमरों में अब फिर से वो बूचड़खाने शहर बसाने आए हैं स्वच्छ निर्मल ह्रदयों को काट बेचने आएं हैं कहीं कोई आवाज उठ रही कैद जान के बेड़ों से फिर से वो इक लाश की बाजार लगाने हैं घूम रहे हैं दैत्य करूणा के इंसां को मिटाने आए हैं भूखे हैं वो जिस्मों के हाड़ मांस खा जाएंगे इंसानियत की चिता उठाए कंधों पर वो घूम रहे फिर से गिद्धों और कौओं के शहर बसाने आएं हैं अब कोई ह्रदय धड़कता नहीं कोमल सी मुस्कान से कोई घर महकता नहीं फूलों की दुकान से क्या अब ये संसार फिर रेत हो जाएगा ? जमीं कहीं भी खाली न होगी सब पानी हो जाएगा ? कैसे जीवन की रक्षा होगी जंगल के खूंखारों से क्या फिर इंसानियत ख़ाक में मिल जाएगा ? ©Aman kumar

#SAD #sad_poetry #Anger #Quote

#Stoprape

People who shared love close

More like this

Trending Topic