White ,, हम गुरु चरणों में शीश झुकाएँ ,, गुरु | हिंदी कविता Video

"White ,, हम गुरु चरणों में शीश झुकाएँ ,, गुरु शरण नित शीश झुका कर, अंतस सुख पा जाइए । मिलता अनुपम ज्ञान जहाँ से, जीवन को सुखी यही बनाइए । भक्ति का सार सिखाते गुरु वर, प्रभु मिलन की राह बनाइए। नर देह धरी प्रभु ने जो धरा पर, गुरु शरण में शीश झुकाया था । गुरु की महिमा का ज्ञान हमें, गुरु शिक्षा से सिखलाया था। भव सागर से तर जाने को, जप नाम का मार्ग दिखाया था । गुरु बिन ज्ञान अधूरा होता, यह गुर( तरीका)हमको सिखलाया था। मात - पिता,गुरु,बंधु,सखा, 'गुरु ' सम ज्ञान की सीढ़ी हैं । गुरु मान इन्हें नित शीश झुका, अंतस में इन्हें बिठाइए। गुरु शरण नित शीश झुकाइए । ©बेजुबान शायर shivkumar "

White ,, हम गुरु चरणों में शीश झुकाएँ ,, गुरु शरण नित शीश झुका कर, अंतस सुख पा जाइए । मिलता अनुपम ज्ञान जहाँ से, जीवन को सुखी यही बनाइए । भक्ति का सार सिखाते गुरु वर, प्रभु मिलन की राह बनाइए। नर देह धरी प्रभु ने जो धरा पर, गुरु शरण में शीश झुकाया था । गुरु की महिमा का ज्ञान हमें, गुरु शिक्षा से सिखलाया था। भव सागर से तर जाने को, जप नाम का मार्ग दिखाया था । गुरु बिन ज्ञान अधूरा होता, यह गुर( तरीका)हमको सिखलाया था। मात - पिता,गुरु,बंधु,सखा, 'गुरु ' सम ज्ञान की सीढ़ी हैं । गुरु मान इन्हें नित शीश झुका, अंतस में इन्हें बिठाइए। गुरु शरण नित शीश झुकाइए । ©बेजुबान शायर shivkumar

#guru_purnima #Nojoto




,, हम #गुरु चरणों में शीश झुकाएँ ,,

People who shared love close

More like this

Trending Topic