आकर रुक गया मैं एक किनारे पर चलते हुए
जहां तक नजर जा सकती थी देखता गया
भीड़ भरे इस जहां में कितना तन्हा पाया खुद को
आंखें बंद करके सुनता रहा सन्नाटे का शोर
मन के भीतर जो उत्पात मचा रखा था एहसासों ने कि तू सबके लिए खड़ा था पर ,तेरे कोई साथ न आया
आंख खोली तो सच से सामना हुआ
खुद को झूठी तसल्ली देने की आदत वहीं छोड़ आया
वो बैचेनी जो होती थी खामखा
वो बेफिजूल से अरमान दिल के
सब दिल से निकाल कर फेंक आया
खुद से ही जंग लड़ रहा हूं हर रोज
अनजान था जिंदगी के मायने समझने से
जब खुद को जाना तो सब समझ आया
भीड़ भरे इस जहां में मैंने खुद को कितना तन्हा पाया
©Jitender Sharma
#GoldenHour सच से सामना