मै और ये शहर लखनऊ जैसे कविता गुलज़ार साहब की, हर | हिंदी Shayari

"मै और ये शहर लखनऊ जैसे कविता गुलज़ार साहब की, हर गुफ्तगु में तुम्हारा आना लगा ही रहता है, कुछ कम याद नहीं आये तुम, तुमसे मिलना, तुममें घुलना, फिर एक नये हिस्से से मिलना, उस हिस्से में भी तुमसे मिलना ताएँ ही रहा है, अब वो चाहे गोमती रिवर फ्रंट हो, या बड़ा इमाम बड़ा, या फिर वो हज़रतगंज की गलियाँ हो, या अमीनाबाद की भीड़, या वो दिलकुशा कोठी, हर दफा एक नया किस्सा तुमने बताया ही है, यूँ ही रात भर तुम्हें चलते देखना, आसमान तले तुमसे इश्क़ फरमाना, बारिशों में तुम्हें अपना सुकूँ कहाँ, यही उठाकर स्कूटी तुमसे मिलने जो रोज मैं चली आती थी, खुद को बस एक दफा तुम्हारा और कहने के लिए, जैसे तुम्हारे पास मेरे लिए अभी कितना कुछ है, और मैं तुम्हारे बिन अधूरी, अब मैं तुमसे किया इश्क़ सबको बताती हूँ, वो पहली मुलाकात, और झिझक, जैसे मिर्ज़ा गालिब की लिखी सबसे खास रचना तुम, सबसे झूठ, तुम्हें मैं अपना बताती रही, ये कम आशिकी नहीं थी मेरी तुमसे, अगर तुम्हें सुकूँ लिख तुम्हारी हूँ लिखूँ, तुम बुरा तो नहीं मानोगे, अब इतना समय साथ बिताया है, कुछ किस्से कुछ कहानियाँ तुम भी तो सुनाओगे, बताना मुझे तुम पुराना इश्क़ अपना, वो चौक की गलियों में बसी हमारी खुशबू, रेजिडेंसी की तारीखों में बसी धूप, तुम्हारे हर कोने में बसी हमारी यादें, हर मोड़ पर बसी मेरी आवाज़ें, तुम्हारे बिना जीना मुश्किल है, ये तुम भी जानते हो, तुम्हारी बाँहों में बसी मेरी दुनिया, तुम्हारे बगैर, ये जिंदगी अधूरी सी लगती है। तुम्हारे नवाबी अंदाज़ ने मन मोह लिया, हर कोने में इतिहास की खुशबू मिली, बेगम हज़रत महल पार्क की हरियाली, कभी अंबेडकर पार्क की रौनक, तुम्हारी रसोई में तहरी की खुशबू, और टुंडे कबाब की चटपटी कहानी, हर मोड़ पे एक नई स्मृति बनती रही, हर शाम की महफिल में तुम थे, तुम्हारी रातें भी कितनी अनमोल थीं, जैसे तुमसे ही मेरी साँसें जुड़ी थीं, और भातखंडे संगीत महाविद्यालय की तानें, रूमी दरवाज़ा की ऊँचाई से, हर मोड़ पे एक नई स्मृति बनती रही, साइंस सिटी का जादू, और लखनऊ चिड़ियाघर की शांति, हर शाम की महफिल में तुम थे, तुम्हारी रातें भी कितनी अनमोल थीं, जैसे तुमसे ही मेरी साँसें जुड़ी थीं, अब जब भी ये शहर मुझे बुलाएगा, मेरे कदम तुम्हारी ओर खुद-ब-खुद चल पड़ेंगे, तुम्हारी सड़कों पर बिछी मेरी यादें, तुम्हारी गलियों में बसी मेरी मोहब्बत, यही मेरी अंतिम सलामत है, जैसे इस शहर की फिजाओं में बसी है मेरी खुशबू। जिसमें अंत में लिखा नाम बस मेरा है... ©_नूर_ए_दिल_"

 मै और ये शहर लखनऊ
जैसे कविता गुलज़ार साहब की, 
हर गुफ्तगु में तुम्हारा आना लगा ही रहता है, 
कुछ कम याद नहीं आये तुम, 
तुमसे मिलना, तुममें घुलना, 
फिर एक नये हिस्से से मिलना, 
उस हिस्से में भी तुमसे मिलना ताएँ ही रहा है, 
अब वो चाहे गोमती रिवर फ्रंट हो, 
या बड़ा इमाम बड़ा, 
या फिर वो हज़रतगंज की गलियाँ हो, 
या अमीनाबाद की भीड़, 
या वो दिलकुशा कोठी, 
हर दफा एक नया किस्सा तुमने बताया ही है, 
यूँ ही रात भर तुम्हें चलते देखना, 
आसमान तले तुमसे इश्क़ फरमाना, 
बारिशों में तुम्हें अपना सुकूँ कहाँ, 

यही उठाकर स्कूटी तुमसे मिलने जो रोज मैं चली आती थी, 
खुद को बस एक दफा तुम्हारा और कहने के लिए, 
जैसे तुम्हारे पास मेरे लिए अभी कितना कुछ है, 
और मैं तुम्हारे बिन अधूरी, 
अब मैं तुमसे किया इश्क़ सबको बताती हूँ, 
वो पहली मुलाकात, और झिझक, 
जैसे मिर्ज़ा गालिब की लिखी सबसे खास रचना तुम, 
सबसे झूठ, तुम्हें मैं अपना बताती रही, 
ये कम आशिकी नहीं थी मेरी तुमसे, 

अगर तुम्हें सुकूँ लिख तुम्हारी हूँ लिखूँ, 
तुम बुरा तो नहीं मानोगे, 
अब इतना समय साथ बिताया है, 
कुछ किस्से कुछ कहानियाँ तुम भी तो सुनाओगे, 
बताना मुझे तुम पुराना इश्क़ अपना, 
वो चौक की गलियों में बसी हमारी खुशबू,
रेजिडेंसी की तारीखों में बसी धूप,
तुम्हारे हर कोने में बसी हमारी यादें,
हर मोड़ पर बसी मेरी आवाज़ें,
तुम्हारे बिना जीना मुश्किल है, ये तुम भी जानते हो,
तुम्हारी बाँहों में बसी मेरी दुनिया,
तुम्हारे बगैर, ये जिंदगी अधूरी सी लगती है।
तुम्हारे नवाबी अंदाज़ ने मन मोह लिया,
हर कोने में इतिहास की खुशबू मिली,
बेगम हज़रत महल पार्क की हरियाली,
कभी अंबेडकर पार्क की रौनक,
तुम्हारी रसोई में तहरी की खुशबू,
और टुंडे कबाब की चटपटी कहानी,
हर मोड़ पे एक नई स्मृति बनती रही,
हर शाम की महफिल में तुम थे,
तुम्हारी रातें भी कितनी अनमोल थीं,
जैसे तुमसे ही मेरी साँसें जुड़ी थीं,
और भातखंडे संगीत महाविद्यालय की तानें,
रूमी दरवाज़ा की ऊँचाई से,
हर मोड़ पे एक नई स्मृति बनती रही,

साइंस सिटी का जादू,
और लखनऊ चिड़ियाघर की शांति,
हर शाम की महफिल में तुम थे,
तुम्हारी रातें भी कितनी अनमोल थीं,
जैसे तुमसे ही मेरी साँसें जुड़ी थीं,
अब जब भी ये शहर मुझे बुलाएगा,
मेरे कदम तुम्हारी ओर खुद-ब-खुद चल पड़ेंगे,
तुम्हारी सड़कों पर बिछी मेरी यादें,
तुम्हारी गलियों में बसी मेरी मोहब्बत,
यही मेरी अंतिम सलामत है,
जैसे इस शहर की फिजाओं में बसी है मेरी खुशबू।
जिसमें अंत में लिखा नाम बस मेरा है...

©_नूर_ए_दिल_

मै और ये शहर लखनऊ जैसे कविता गुलज़ार साहब की, हर गुफ्तगु में तुम्हारा आना लगा ही रहता है, कुछ कम याद नहीं आये तुम, तुमसे मिलना, तुममें घुलना, फिर एक नये हिस्से से मिलना, उस हिस्से में भी तुमसे मिलना ताएँ ही रहा है, अब वो चाहे गोमती रिवर फ्रंट हो, या बड़ा इमाम बड़ा, या फिर वो हज़रतगंज की गलियाँ हो, या अमीनाबाद की भीड़, या वो दिलकुशा कोठी, हर दफा एक नया किस्सा तुमने बताया ही है, यूँ ही रात भर तुम्हें चलते देखना, आसमान तले तुमसे इश्क़ फरमाना, बारिशों में तुम्हें अपना सुकूँ कहाँ, यही उठाकर स्कूटी तुमसे मिलने जो रोज मैं चली आती थी, खुद को बस एक दफा तुम्हारा और कहने के लिए, जैसे तुम्हारे पास मेरे लिए अभी कितना कुछ है, और मैं तुम्हारे बिन अधूरी, अब मैं तुमसे किया इश्क़ सबको बताती हूँ, वो पहली मुलाकात, और झिझक, जैसे मिर्ज़ा गालिब की लिखी सबसे खास रचना तुम, सबसे झूठ, तुम्हें मैं अपना बताती रही, ये कम आशिकी नहीं थी मेरी तुमसे, अगर तुम्हें सुकूँ लिख तुम्हारी हूँ लिखूँ, तुम बुरा तो नहीं मानोगे, अब इतना समय साथ बिताया है, कुछ किस्से कुछ कहानियाँ तुम भी तो सुनाओगे, बताना मुझे तुम पुराना इश्क़ अपना, वो चौक की गलियों में बसी हमारी खुशबू, रेजिडेंसी की तारीखों में बसी धूप, तुम्हारे हर कोने में बसी हमारी यादें, हर मोड़ पर बसी मेरी आवाज़ें, तुम्हारे बिना जीना मुश्किल है, ये तुम भी जानते हो, तुम्हारी बाँहों में बसी मेरी दुनिया, तुम्हारे बगैर, ये जिंदगी अधूरी सी लगती है। तुम्हारे नवाबी अंदाज़ ने मन मोह लिया, हर कोने में इतिहास की खुशबू मिली, बेगम हज़रत महल पार्क की हरियाली, कभी अंबेडकर पार्क की रौनक, तुम्हारी रसोई में तहरी की खुशबू, और टुंडे कबाब की चटपटी कहानी, हर मोड़ पे एक नई स्मृति बनती रही, हर शाम की महफिल में तुम थे, तुम्हारी रातें भी कितनी अनमोल थीं, जैसे तुमसे ही मेरी साँसें जुड़ी थीं, और भातखंडे संगीत महाविद्यालय की तानें, रूमी दरवाज़ा की ऊँचाई से, हर मोड़ पे एक नई स्मृति बनती रही, साइंस सिटी का जादू, और लखनऊ चिड़ियाघर की शांति, हर शाम की महफिल में तुम थे, तुम्हारी रातें भी कितनी अनमोल थीं, जैसे तुमसे ही मेरी साँसें जुड़ी थीं, अब जब भी ये शहर मुझे बुलाएगा, मेरे कदम तुम्हारी ओर खुद-ब-खुद चल पड़ेंगे, तुम्हारी सड़कों पर बिछी मेरी यादें, तुम्हारी गलियों में बसी मेरी मोहब्बत, यही मेरी अंतिम सलामत है, जैसे इस शहर की फिजाओं में बसी है मेरी खुशबू। जिसमें अंत में लिखा नाम बस मेरा है... ©_नूर_ए_दिल_

मै और ये शहर लखनऊ
जैसे कविता गुलज़ार साहब की,
हर गुफ्तगु में तुम्हारा आना लगा ही रहता है......

#Love #Heart #City #Pyar #Nojoto #Tranding #Trending #lucknow hindi shayari shayari in hindi love shayari hindi shayari on love love shayari

People who shared love close

More like this

Trending Topic