Wrong number mystery
#रॉन्गनंबर
बड़ी ज़ोर की बारिश हो रही थी। आसमान में बिजली कड़कड़ा रही थी पर घर पर बिजली गुल थी। तभी फोन की घंटी बजी और विष ने रिसीवर उठा के कहा हैलो, कौन है? उधर से आवाज़ आई ओह, सॉरी, रॉन्ग नंबर, और फोन रख दिया गया। विष को दो साल पहले की वो तूफानी रात याद आ गई। उस दिन भी तो कुछ ऐसा ही हुआ था।
जैसे हिस्टरी रीपीट हो रही हो ऐसा उसे लग रहा था।
तिषा नाम की एक लड़की का उसे कॉल आया था और वो भी कोई रॉन्ग नंबर ही था पर जब उस नंबर पर कॉल कर के जानने की कोशिश की तो पता चला कि उसे मदद की जरूरत थी।
में ज्यादा ध्यान नहीं देती पर उस दिन उस लड़की की आवाज़ में भारीपन महसूस हुआ था जैसे कि उसकी आखरी उम्मीद ही यह कॉल और यूं कहलो की में ही थी शायद!!
लड़की को पूछा कि क्या आप मुझे बता सकती हैं आप किसी मुसीबत में है?
मुझे आपकी आवाज़ सुनके ऐसा लगा इसलिए मैं पूछ रही हूं!!
लड़की ने सामने से डरते हुए और जल्दी में बोलने वाले आवाज़ में कहा नहीं तो!! मुझे कोई क्या ही परेशान करेगा और नाही में किसी मुशीबत में हूं!