White वचन सिंदूर मंगलसूत्र मंडप भी सजाया है
तुम्हारे नाम का कुमकुम माथे पर लगाया है
कन्यादान सातों फेरे सारे विधि विधानों से
मिली थी कुंडली तब जा के तेरा साथ पाया है
अधर हैं बेसुरे इतने तुम इनका राग बन जाओ
मैं काया बन गई तेरी तुम मेरी लाज बन जाओ
मेरे माथे की बिंदी स्वेद गंगा में नहाई है
उतारो चूड़ियां मेरी खनक धड़कन की बन जाओ।
पिघलकर मोम अग्नि में समाहित जैसे होता है
कड़कती धूप में जैसे की चंदा हाथ धोता है
बरस कर मिल रहा है यूं धरा में आज ये अंबर
रति के मन में जैसे काम अपने बीज बोता है।
धुला उजाला बदन उस पर मसक ये लाल कैसी है ?
ठिठोली कर रही सखियां अधर मुस्कान कैसी है ?
वो सोलह साल की लड़की शिकायत रोज करती थी
शरारत हो गई इतनी मगर अनजान कैसी है।
प्रज्ञा शुक्ला,सीतापुर
©#काव्यार्पण
मिली थी कुंडली तब जाकर तेरा साथ पाया है कवयित्री: प्रज्ञा शुक्ला
#Kundali #लव #काव्यार्पण #kavyapoetry #Nojoto #pragyashukla #sitapur
#love_shayari Er Aryan Tiwari शिवम् सिंह भूमि #शून्य राणा @Anshu writer नंदी Yash Mehta @Stranger @Kumar Shaurya @Niaz (Harf) Kajal Singh [ ज़िंदगी ] **Dipa** S ( Sirf tum ) @Sircastic Saurabh बदनाम @shivom upadhyay @Singh hanny @MuSaFiR @Bhawna Mishra