White जय गुरुदेव गुरु की महिमा को जब भी शब्दों मे | हिंदी कविता

"White जय गुरुदेव गुरु की महिमा को जब भी शब्दों में पिरोने चलता हूं शब्द कम पड़ जाते मानो सूरज को दीपक दिखाने चलता हूं कुछ एहसास ऐसे हैं जिन्हें शब्दों में बयां करना है मुश्किल यदि गुरु ना होते जगत में ना होता कोई इतना काबिल ठोकरें खाकर जो सीखता वक्त कितना गुज़र जाता कोई तो मिलता जो जीवन की मुश्किलों को आसान कर देता पलकों में कई ख़्वाब पलते हकीकत होना मुश्किल था किसे चुनूं छोड़ूं किसको चयन करना मुश्किल होता हमारी इन मुश्किलों को एक गुरु ही आसान कर पाता है साझा कर अपने ज्ञान, अनुभव को हमको मनुष्य बनाता है धन्य होता है वह जीवन जिसको सच्चा गुरु मिल जाता है निर्भय हो बढ़ता जीवन पथ पर नहीं कभी घबराता है। ( गुरुदेव के चरणों में सादर प्रणाम ) BY - D.N.UPADHYAY ©Rudradeep"

 White जय गुरुदेव

गुरु की महिमा को जब भी शब्दों में पिरोने चलता हूं
शब्द कम पड़ जाते मानो सूरज को दीपक दिखाने चलता हूं
कुछ एहसास ऐसे हैं जिन्हें शब्दों में बयां करना है मुश्किल
यदि गुरु ना होते जगत में ना होता कोई इतना काबिल
ठोकरें खाकर जो सीखता वक्त कितना गुज़र जाता
कोई तो मिलता जो जीवन की मुश्किलों को आसान कर देता
पलकों में कई ख़्वाब पलते हकीकत होना मुश्किल था
किसे चुनूं छोड़ूं किसको चयन करना मुश्किल होता
हमारी इन मुश्किलों को एक गुरु ही आसान कर पाता है
साझा कर अपने ज्ञान, अनुभव को हमको मनुष्य बनाता है
धन्य होता है वह जीवन जिसको सच्चा गुरु मिल जाता है
निर्भय हो बढ़ता जीवन पथ पर नहीं कभी घबराता है।


( गुरुदेव के चरणों में सादर प्रणाम )

BY - D.N.UPADHYAY

©Rudradeep

White जय गुरुदेव गुरु की महिमा को जब भी शब्दों में पिरोने चलता हूं शब्द कम पड़ जाते मानो सूरज को दीपक दिखाने चलता हूं कुछ एहसास ऐसे हैं जिन्हें शब्दों में बयां करना है मुश्किल यदि गुरु ना होते जगत में ना होता कोई इतना काबिल ठोकरें खाकर जो सीखता वक्त कितना गुज़र जाता कोई तो मिलता जो जीवन की मुश्किलों को आसान कर देता पलकों में कई ख़्वाब पलते हकीकत होना मुश्किल था किसे चुनूं छोड़ूं किसको चयन करना मुश्किल होता हमारी इन मुश्किलों को एक गुरु ही आसान कर पाता है साझा कर अपने ज्ञान, अनुभव को हमको मनुष्य बनाता है धन्य होता है वह जीवन जिसको सच्चा गुरु मिल जाता है निर्भय हो बढ़ता जीवन पथ पर नहीं कभी घबराता है। ( गुरुदेव के चरणों में सादर प्रणाम ) BY - D.N.UPADHYAY ©Rudradeep

#teachers_day

People who shared love close

More like this

Trending Topic