White (लाल शराब)
इसके आगे है फीकी हर इक शह बहार की ,,सच में बहुत हसीन है,, ये रंग शराब का ।।
#
मशवरे जिमेदारी के हो या दिलासे वफादारी के ,,हर सवाल पर चेहरा चमक उठेगा ,,सच में बहुत रंगीन है,,, अंग अंग शराब का ।।
#
ये इस तरह खंगालेगी तुम्हे के इश्क पाना इश्क नही ,,इश्क खोना ही इश्क लगेगा ,,सच में बहुत कुलीन है ,,,हर ढंग शराब का।
#
भरोसा रख के भीतर बहता दर्द छलकने न देगी कभी ,,सच में बहुत अमीन है ,,,ये संग शराब का ।।
#
घाट लगाए बैठा फरेब ,,अंधेरी गलियों में विरानिया ही फांकेगा उम्रभर ,,सच में बहुत कमीन है ,,,ये खंग शराब का ।।
#
चौपाल पर बैठे बूढ़े फिर से इश्क ए जंग में अल्फाजों को चख रहे है ,,जादू बहुत नमकीन है ,,,अतरंग शराब का ।।
#
मुफ्लिसी में गुजर करने वाले कभी पीने से नही जीझकते ,,उन्हें यकीन है नही रहता,,, हाथ तंग शराब का ।।
#
इसके आगे है फीकी हर इक शह बहार की,,सच में बहुत हसीन है ,,ये रंग शराब का ।।
©#शून्य राणा
#शराब #मयकशी #हसीन है रंग शराब का ।
#Nojoto #हिंदी #शायरी #शराब @Sircastic Saurabh बाबा ब्राऊनबियर्ड शब्दरत्न कवि सम्मेलन M.k.kanaujiya @ANOOP PANDEY