तुम à&c

"तुम हो तो लगता है ✍️आज की डायरी✍️ ✍️मन से जुड़ाव हमारा ....✍️ दिल की धड़कन को जो धड़कना सिखा जाये , बिन बातों के जो अकेले में हँसना सिखा जाये , लफ़्ज़ों के बिना जो जज़्बात कहना सिखा जाये , मन से जुड़ाव हमारा सिर्फ़ उन्हीं से होता है ...(१) दूर रहकर भी जो हरपल अपनी याद दिला जाये , अपनी भावनाओं को फिक्र से एहसास करा जाये , ख़ामोश निग़ाहों से जो अपने हर हालात बता जाये , मन से जुड़ाव हमारा सिर्फ़ उन्हीं से होता है ...(२) अपनी दोस्ती में जो हर रिश्ते का प्यार समेट जाये , सुख-दुःख के भाव जो तुम्हारे चेहरे पर देख जाये , नाराज़गी में भी जो तुम्हें अपने बाँहों में लपेट जाये , मन से जुड़ाव हमारा सिर्फ़ उन्हीं से होता है ...(३) ✍️नीरज✍️ ©डॉ राघवेन्द्र"

 तुम हो तो लगता है ✍️आज की डायरी✍️

                   ✍️मन से जुड़ाव हमारा ....✍️

दिल की धड़कन को जो धड़कना सिखा जाये ,
बिन बातों के जो अकेले में हँसना सिखा जाये ,
लफ़्ज़ों के बिना जो जज़्बात कहना सिखा जाये ,
मन से जुड़ाव हमारा सिर्फ़ उन्हीं से होता है ...(१)

दूर रहकर भी जो हरपल अपनी याद दिला जाये ,
अपनी भावनाओं को फिक्र से एहसास करा जाये ,
ख़ामोश निग़ाहों से जो अपने हर हालात बता जाये ,
मन से जुड़ाव हमारा सिर्फ़ उन्हीं से होता है  ...(२)

अपनी दोस्ती में जो हर रिश्ते का प्यार समेट जाये ,
सुख-दुःख के भाव जो तुम्हारे चेहरे पर देख जाये ,
नाराज़गी में भी जो तुम्हें अपने बाँहों में लपेट जाये ,
मन से जुड़ाव हमारा सिर्फ़ उन्हीं से होता है  ...(३)

         ✍️नीरज✍️

©डॉ राघवेन्द्र

तुम हो तो लगता है ✍️आज की डायरी✍️ ✍️मन से जुड़ाव हमारा ....✍️ दिल की धड़कन को जो धड़कना सिखा जाये , बिन बातों के जो अकेले में हँसना सिखा जाये , लफ़्ज़ों के बिना जो जज़्बात कहना सिखा जाये , मन से जुड़ाव हमारा सिर्फ़ उन्हीं से होता है ...(१) दूर रहकर भी जो हरपल अपनी याद दिला जाये , अपनी भावनाओं को फिक्र से एहसास करा जाये , ख़ामोश निग़ाहों से जो अपने हर हालात बता जाये , मन से जुड़ाव हमारा सिर्फ़ उन्हीं से होता है ...(२) अपनी दोस्ती में जो हर रिश्ते का प्यार समेट जाये , सुख-दुःख के भाव जो तुम्हारे चेहरे पर देख जाये , नाराज़गी में भी जो तुम्हें अपने बाँहों में लपेट जाये , मन से जुड़ाव हमारा सिर्फ़ उन्हीं से होता है ...(३) ✍️नीरज✍️ ©डॉ राघवेन्द्र

People who shared love close

More like this

Trending Topic