Nojoto वो अपनी सादगी से भरी एक झलक दिखा ही देती है

"Nojoto वो अपनी सादगी से भरी एक झलक दिखा ही देती है जब भी आती है बज्म में वो धीरे से मुस्कुरा देती है अनमोल है उसकी मुस्कुराहट और ना कोई तोल है उसका क़त्ल करती है,जब वो अपने होंटो को दाँतो में दबा देती है क़्या कहूँ उसके हुस्न - ए - तारीफ में हर शब्द फीके है लाज का घूँघट पहनकर आँखों में हर तरफ खुशियाँ बिछा देती है शर्म-ओ-हया की वो ऐसी मुरत है खुद में ही लजा जाती है जब बोलती है तो मानो सुरों की सतरंगी सरगम छेड़ देती है किस खुदा की बनाबट है जाने कौन है वो अप्सरा, कहर ढाती है जब अपने बालो को बाँध दो लटे लटका देती है ✍️काजल नायक ©Kajal Nayak"

 Nojoto वो अपनी सादगी से भरी एक झलक दिखा ही देती है
जब भी  आती है  बज्म में वो  धीरे  से मुस्कुरा  देती है 

अनमोल है उसकी मुस्कुराहट और ना कोई तोल है उसका 
क़त्ल करती है,जब वो अपने होंटो को दाँतो में दबा देती है

क़्या कहूँ उसके हुस्न - ए - तारीफ में हर शब्द फीके है
लाज का घूँघट पहनकर आँखों में हर तरफ खुशियाँ  बिछा देती है

शर्म-ओ-हया की वो ऐसी मुरत है खुद में ही लजा जाती है
जब बोलती है तो मानो सुरों की सतरंगी सरगम छेड़ देती है

किस  खुदा की  बनाबट  है जाने  कौन  है वो  अप्सरा,
कहर ढाती है जब अपने बालो को बाँध दो लटे लटका देती है
✍️काजल नायक

©Kajal Nayak

Nojoto वो अपनी सादगी से भरी एक झलक दिखा ही देती है जब भी आती है बज्म में वो धीरे से मुस्कुरा देती है अनमोल है उसकी मुस्कुराहट और ना कोई तोल है उसका क़त्ल करती है,जब वो अपने होंटो को दाँतो में दबा देती है क़्या कहूँ उसके हुस्न - ए - तारीफ में हर शब्द फीके है लाज का घूँघट पहनकर आँखों में हर तरफ खुशियाँ बिछा देती है शर्म-ओ-हया की वो ऐसी मुरत है खुद में ही लजा जाती है जब बोलती है तो मानो सुरों की सतरंगी सरगम छेड़ देती है किस खुदा की बनाबट है जाने कौन है वो अप्सरा, कहर ढाती है जब अपने बालो को बाँध दो लटे लटका देती है ✍️काजल नायक ©Kajal Nayak

#Nojoto #nojotohindi

#WForWriters

People who shared love close

More like this

Trending Topic