✍️होली पर्व✍️ रंगों का त्यौहार है होली,अपनों का प | हिंदी कविता

"✍️होली पर्व✍️ रंगों का त्यौहार है होली,अपनों का प्यार है होली । गिले-शिक़वे दूर करके गले लगने का सार है होली ।। गुझिये- खुरमे की मिठास जिस माहौल में घुल जाये । रंग में जब भंग मिले तो हर पर्वों में बेमिसाल है होली ।। हर गाल को गुलाल से बस लाल-पीला करना है हमें । हर रंगों के आपस में मिल जाने से रंगदार है होली ।। पानी का बचाव भी इस उत्सव को सुन्दर बना देता है । गले मिलते रंग-बिरंगे चेहरों पर जां निसार है होली ।। भक्त की भक्ति का ईश्वर ने जब विश्वास बनाये रखा । ग़ैरों को अपना बना ले ऐसी ही मिलनसार है होली ।। 💐होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं💐 ✍️नीरज✍️ ©डॉ राघवेन्द्र"

 ✍️होली पर्व✍️

रंगों का त्यौहार है होली,अपनों का प्यार है होली ।
गिले-शिक़वे दूर करके गले लगने का सार है होली ।।

गुझिये- खुरमे की मिठास जिस माहौल में घुल जाये ।
रंग में जब भंग मिले तो हर पर्वों में बेमिसाल है होली ।।

हर गाल को गुलाल से बस लाल-पीला करना है हमें ।
हर रंगों के आपस में मिल जाने से रंगदार है होली ।।

पानी का बचाव भी इस उत्सव को सुन्दर बना देता है ।
गले मिलते रंग-बिरंगे चेहरों पर जां निसार है होली ।।

भक्त की भक्ति का ईश्वर ने जब विश्वास बनाये रखा ।
ग़ैरों को अपना बना ले ऐसी ही मिलनसार है होली ।।

     💐होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं💐

                  ✍️नीरज✍️

©डॉ राघवेन्द्र

✍️होली पर्व✍️ रंगों का त्यौहार है होली,अपनों का प्यार है होली । गिले-शिक़वे दूर करके गले लगने का सार है होली ।। गुझिये- खुरमे की मिठास जिस माहौल में घुल जाये । रंग में जब भंग मिले तो हर पर्वों में बेमिसाल है होली ।। हर गाल को गुलाल से बस लाल-पीला करना है हमें । हर रंगों के आपस में मिल जाने से रंगदार है होली ।। पानी का बचाव भी इस उत्सव को सुन्दर बना देता है । गले मिलते रंग-बिरंगे चेहरों पर जां निसार है होली ।। भक्त की भक्ति का ईश्वर ने जब विश्वास बनाये रखा । ग़ैरों को अपना बना ले ऐसी ही मिलनसार है होली ।। 💐होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं💐 ✍️नीरज✍️ ©डॉ राघवेन्द्र

#Happy_holi

People who shared love close

More like this

Trending Topic