महात्मा गांधी जी का चरखा, उनका चश्मा, उनकी लाठी आज भी राष्ट्रीय धरोहर के रुप मे सुरक्षित है,
भगत सिंह को जिस फांसी पर लटकाया गया था वो फांसी आज भी मौजूद है,
अम्बेडकर और महात्मा फुले जैसे महान लोगो की लिखी हुई किताबे आज भी लोगो के जीवन को बदल रही है,
पता नही वो नालायक लोग कौन हैं जो ये कहते है की इंसान के मरने के बाद उस इंसान से जुड़ी सभी वस्तुओ को नष्ट कर देना चाहिए नही तो घर परिवार पर भूत प्रेत, और बुरी हवा का साया हो जाता है
©Dev Kumar
अंधविश्वास की भी हद होती है
#Hindi #Quote #Nozoto #nojota #horror