White आज है हिंदी दिवस महान,
सबको करना है इसका सम्मान।
साल में एक दिन याद दिलाएं,
हिंदी बोलें, वरना पछताएं।
बड़े-बड़े मंचों पर भाषण देंगे,
अंग्रेजी में हिंदी का गुणगान करेंगे।
मंच पर बैठे नेताजी मुस्काएं,
पीछे जाकर अंग्रेजी में बतियाएं।
अखबारों में विज्ञापन छपवाएंगे,
"हिंदी को बढ़ावा दें" चिल्लाएंगे।
पर काम हो सरकारी दस्तावेज का,
फिर अंग्रेजी ही याद आएंगे।
हिंदी फिल्मों में अंग्रेजी गीत,
बच्चों की किताबों में विदेशी ट्वीट।
हिंदी तो बस त्यौहार बन गई,
एक दिन की रौनक और फिर हार गई।
आओ मिलकर ये वादा करें,
साल में एक दिन हिंदी याद करें।
बाकी दिन 'हिंग्लिश' चलाएं,
हिंदी दिवस पर फिर मुस्कराएं।
©Amrendra Kumar Thakur
#hindi_diwas
#कविता कविताएं कविता कोश हिंदी कविता हिंदी कविता हिंदी दिवस पर कविता