हुजूरपुर के ग्राम पंचायत भग्गडवा में कृषक कल्याण उत्पादक संगठन सहकारी समिति लिमिटेड के निदेशक श्री चन्द्रभान सिंह संचित के प्रक्षेत्र पर मारूत ई-टैक्टर 3.0 द्वारा निर्मित इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर का ट्रायल उप कृषि निदेशक, बहराइच टी0पी0शाही द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिवा एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, बहराइच के निदेशक श्री अमित सिंह, बिल एण्ड मिलेण्डा गेट्स फाउण्डेशन के तकनीकी सपोर्ट अधिकारी श्री अरविन्द मिश्रा एवं सहायक विकास अधिकारी कृषि रवि शुक्ला, मारूत ई-टैक्टर 3.0 कम्पनी के को-फाउण्डर श्री निकुन्ज जी एवं अन्य कृषकगण उपस्थित रहें।
पूर्व भा0ज0पा0 जिलाध्यक्ष श्री चन्द्रभान सिंह संचित द्वारा कृषकों को बताया गया कि राज्य एवं केन्द्र सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढावा देने के तथा पेट्रोलियम वाहनों पर निर्भरता कम करने के लिये पर पहले से ही सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है। अब कृषि क्षेत्र में ई-ट्रैक्टर के आ जाने से कृषकों को भी इसका फायदा मिलेगा। ई-ट्रैक्टर कम कार्बन का उत्सर्जन करेगें जिससे पार्यावरण भी शुद्ध रहेगा।