काल चक्र (दोहे)
काल चक्र है घूमता, समझो इसका सार।
देता सबको सीख है, जो माने वह पार।।
रचा ईश ने जब इसे, मकसद है कुछ खास।
सदुपयोग इसका करें, उनको भी है आस।।
काल चक्र के देवता, देते हैं परिणाम।
जिसका जैसा कर्म है, वैसा उसको दाम।।
काल चक्र बलवान है, कहते सभी सुजान।
विमुुख न होना तुम कभी, बनकर के अनजान।।
काल चक्र से बच सका, जरा बताओ कौन।
मूल्य नहीं क्यों जानते, अभी रहो तुम मौन।।
..........................................................
देवेश दीक्षित
©Devesh Dixit
#काल_चक्र #दोहे #nojotohindi #nojotohindipoetry
काल चक्र (दोहे)
काल चक्र है घूमता, समझो इसका सार।
देता सबको सीख है, जो माने वह पार।।
रचा ईश ने जब इसे, मकसद है कुछ खास।