रक्त वीर शहीदों का था, हर सपूत बलिदानी था,
कारगिल पर्वत शिखर पर पवन चला तूफानी था,
हिमप्रपात बन हिमगिरि से रक्त शत्रु का जमा दिया,
पाकिस्तान को नाकों चने चववा दिया था,
भारत का एक एक सैनिक कईयो पर हावी था,
ऑपरेशन बद्र पर ऑपरेशन कारगिल भारी था,
वो वीर ही नहीं बलिदानी भी था,
विजय दिवस की शौर्य पताका देने वाला अभिमानी था।