White सद्गुरु साहेब कहते हैं l
कि कबकि चुक हुई है l
किस कर्म की वजह से हम ऐसे बने हैं
कि हम आदि अंत से चुक गये हैं l
किस पूर्वज की कमाई l
कि हम माता के गर्भ से चुक गए हैं l
कि कल युग में चुक हुई है l
किस कर्म की वजह से बगुला एकदम सफेद होता है l
काहे कोयल कालि हो गयी l
बरगद् सरसो के दाना से छोटा होता है,
फिर भी बरगद का बड़ा पेड़ होता है l
क्यों राजा राज करता है,
लेकिन विद्वान उसके दरबार में भिकारी बनकर रहता है l
क्यों साधुओं को भोजन की तकलीफ होती है l
इसलिए की मेहनत करके खाना नहीं चाहता है l
और जो चुगला ब्यक्ति होते हैं,
वे सब पुड़ि मिठाई पेड़ा ,खाते हैं l
काहे पतिव्रता स्त्री को फटी साड़ी एक ही पहनना पड़ता है l
और जो वैश्या होती हैं वो रोज नयी नयी साड़ी पहनती हैं l
सद्गुरु साहेब कहते हैं l सब कर्मों का फल होता है l
जो इस पद अपने मन में विचार करके इस पद का अर्थ लगा लेगा l
दुबारा इस संसार में नहीं आयेगा ll
©Virendra Kumar
साहेब