White मैं कि जो कुछ भी नहीं हूँ आप मेरे ख़ास हैं
दूरियाँ दुनिया से हैं दो चार ही जो पास हैं
ख़ुद ही ख़ुद से कट गया है ये बिचारा आदमी
चल रही है लाश लेकिन मर चुके एहसास हैं
कल तलक जो आदमी को आदमी कहते न थे
वक़्त की करवट में देखो आज वो इतिहास हैं
दौलतें हों, शोहरतें हों, क़ामयाबी चार-सू
आदमी दर आदमी अब सौ तरह की प्यास हैं
मुफ़्लिसी है, भूख है, मैं खा न जाऊँ यार को
प्यार की बातें अभी मेरे लिए बकवास हैं
©nakul Kumar
#love_shayari गम भरी शायरी शायरी हिंदी में शायरी दर्द शेरो शायरी