अब तो मेरी कलम ने भी जवाब दे दिया..... 🖋️🖋️📝🖋️🖋️ | हिंदी Quotes

"अब तो मेरी कलम ने भी जवाब दे दिया..... 🖋️🖋️📝🖋️🖋️ ""थम जा नन्हीं और कितना रुलावेगी... मैं तो शिक्षा का जरिया हूं तू और कितना दर्द लिखवावेगी...। स्याही पेंदे पे आली, अब क्या मुझे नम आंखों से चलावेगी ..।। सांस थमी है , हाथ कांप रहे तेरे बस कर अब क्या नीभ तुड़वावेगी...। गुरु , शिष्य सा रिश्ता है कवि कलम का अब क्या मेरे जरिए मौत का पाप करवावेगी.....।। रुक नन्हीं ! .....बता , ... क्यों खता है तू दुनियां से ? क्या अपनी कलम को भी नहीं बतावेगी.....। बस कर कमली मुझसे और कितने बेनाम पैगाम लिखवावेगी....।।"" .................................... ©नन्हीं कवयित्री sangu..."

 अब तो मेरी कलम ने भी जवाब दे दिया.....
🖋️🖋️📝🖋️🖋️


""थम जा नन्हीं और कितना रुलावेगी...
मैं तो शिक्षा का जरिया हूं
तू और कितना दर्द लिखवावेगी...।

स्याही पेंदे पे आली,
अब क्या मुझे नम आंखों से चलावेगी ..।।

सांस थमी है , हाथ कांप रहे तेरे
बस कर अब क्या नीभ तुड़वावेगी...।
गुरु , शिष्य सा रिश्ता है कवि कलम का
अब क्या मेरे जरिए
मौत का पाप करवावेगी.....।।

रुक नन्हीं ! .....बता ,
... क्यों खता है तू दुनियां से ?
 क्या अपनी कलम को भी नहीं बतावेगी.....।

बस कर कमली मुझसे और कितने
बेनाम पैगाम लिखवावेगी....।।""
....................................

©नन्हीं कवयित्री sangu...

अब तो मेरी कलम ने भी जवाब दे दिया..... 🖋️🖋️📝🖋️🖋️ ""थम जा नन्हीं और कितना रुलावेगी... मैं तो शिक्षा का जरिया हूं तू और कितना दर्द लिखवावेगी...। स्याही पेंदे पे आली, अब क्या मुझे नम आंखों से चलावेगी ..।। सांस थमी है , हाथ कांप रहे तेरे बस कर अब क्या नीभ तुड़वावेगी...। गुरु , शिष्य सा रिश्ता है कवि कलम का अब क्या मेरे जरिए मौत का पाप करवावेगी.....।। रुक नन्हीं ! .....बता , ... क्यों खता है तू दुनियां से ? क्या अपनी कलम को भी नहीं बतावेगी.....। बस कर कमली मुझसे और कितने बेनाम पैगाम लिखवावेगी....।।"" .................................... ©नन्हीं कवयित्री sangu...

#कलम की आवाज

People who shared love close

More like this

Trending Topic