White इक साया था इक साया था तेरे होने का सरमाया थ | हिंदी शायरी

"White इक साया था इक साया था तेरे होने का सरमाया था दस्तक थी एहसासों की या तुमने मुझे बुलाया था बैठौर ठिकाने जैसा था तेरे-आने जाने जैसा था जिसने दिल को बहलाया था इक साया था इक साया था चिलमन से छन के उतरा था सुंदर ख़्वाबों का बिखरा था मेहताब सा वो मुस्काया था इक साया था इक साया था ताबीर था वो अफ़साने की एक बूँद किसी मैखाने की बस एक सदा सा आया था इक साया था इक साया था आँखों में बसे जज्बातों ने कुछ बात कही उन आँखो ने जिसने मन को भरमाया था इक साया था इक साया था ©Andy Mann"

 White इक साया था इक साया था 
तेरे होने का सरमाया था 
दस्तक थी एहसासों की 
या तुमने मुझे बुलाया था 

बैठौर ठिकाने जैसा था 
तेरे-आने जाने जैसा था 
जिसने दिल को बहलाया था 
इक साया था इक साया था

चिलमन से छन के उतरा था 
सुंदर ख़्वाबों का बिखरा था 
मेहताब सा वो मुस्काया था 
इक साया था इक साया था  

ताबीर था वो अफ़साने की 
एक बूँद किसी मैखाने की 
बस एक सदा सा आया था 
इक साया था इक साया था

आँखों में बसे जज्बातों ने 
कुछ बात कही उन आँखो ने 
जिसने मन को भरमाया था 
इक साया था इक साया था

©Andy Mann

White इक साया था इक साया था तेरे होने का सरमाया था दस्तक थी एहसासों की या तुमने मुझे बुलाया था बैठौर ठिकाने जैसा था तेरे-आने जाने जैसा था जिसने दिल को बहलाया था इक साया था इक साया था चिलमन से छन के उतरा था सुंदर ख़्वाबों का बिखरा था मेहताब सा वो मुस्काया था इक साया था इक साया था ताबीर था वो अफ़साने की एक बूँद किसी मैखाने की बस एक सदा सा आया था इक साया था इक साया था आँखों में बसे जज्बातों ने कुछ बात कही उन आँखो ने जिसने मन को भरमाया था इक साया था इक साया था ©Andy Mann

#साया @Sh@kila Niy@z अदनासा- @Miss Anu.. thoughts Sangeet... I am MiraJ

People who shared love close

More like this

Trending Topic