विश्व एक मंच है और यहां रहने वाले सभी लोग नाटक के पात्र।
रंगमंच समाज का दर्पण हैं जिसे कलाकार अभिनय कर प्रस्तुत करते हैं। विश्व रंगमंच दिवस की शुभकामनाएं।
👉 प्रतिवर्ष 27 मार्च को सम्पूर्ण विश्व में इंटरनेशनल थिएटर इंस्टीट्यूट (ITI) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच समुदाय के माध्यम से ‘विश्व रंगमंच दिवस' (World Theatre Day) मनाया जाता है।
👉 इस दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर में थिएटर अथवा नाटक कला के महत्त्व के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना है।
👉 विश्व रंगमंच दिवस की शुरुआत वर्ष 1961 में इंटरनेशनल थिएटर इंस्टीट्यूट (International Theatre Institute) द्वारा की गई थी।
👉 वर्ष 1962 में पहला विश्व थिएटर दिवस संदेश जीन कोक्ट्यू द्वारा दिया गया था।
#WorldTheatreDay
©Prince Patel
#boat world theter day