#OpenPoetry chal chal thoda aage to chal
पीछे ना हट थोड़ा आगे तो चल
पीछे हटेगा फिर तू रुकेगा
किसी के सामने फिर तू झुकेगा
काम नहीं होगा तेरे पास
नाम नहीं होगा तेरे पास
खास नहीं होगा फिर तू
बिंदास नहीं होगा फिर तू
शिखर पे चढना है
कर दे चढ़ाई शुरू
घमंड ना कर पर
मान ले तू खुद को गुरु
चल चल चल
चल चल चल
थोड़ा आगे तो चल
पीछे ना हट थोड़ा आगे तो चल
तुझे खुद की ही माननी है
दिल की ये बाते जाननी है
कौन क्या कहेगा कहते है लोग
तुझको बना देंगे पटे वाला डोग
इधर है जाना उधर है जाना
उनकी ही मर्जी से पाएगा तू भोक
रोक,जरा खुद को तू रोक
सोच,जरा एक बार सोच
तुझे जो भी है करना
तेरे दिल में है
असली जुनून
तेरे दिल में है
दिल का तू काम कर फिर देखना
असली शुकून
तेरे दिल में है
यही है मौका दुनिया तो धोखा
इस बार नहीं तो अगली बार क्या होगा
सर्कस दुनिया ये सारी है
कुछ भी समझ नहीं आरी है
हसता है कोई कोई रोता है
ऊपर जाता है नीचे गिर जाता है
जो खुद को संभाल पाता है
वो आगे बढ़ जाता है
तो चल चल चल
थोड़ा आगे तो चल
पीछे ना हट थोड़ा आगे तो चल
pranshul kaushik.............
k
my poem🙂😊😊