White बड़ी मुश्किल से बिछड़े हैं बड़ी आसान राहो | हिंदी कविता

"White बड़ी मुश्किल से बिछड़े हैं बड़ी आसान राहों पर हमारा ध्यान तुम पर था तुम्हारा ध्यान राहों पर नई आँखें भला चेहरा मुलायम हाथ थे शायद मिला इक हम-कदम हमको बड़ी अंजान राहों पर तुम्हें मिलना हो हमको तो बहुत सन्नाटे में मिलना ख़मोशी तोड़ देते है शजर सुनसान राहों पर तुम्हें फूलों पे चलना हैं नई खुश्बू में ढलना है तुम्हारा ध्यान थोड़ी है मेरी वीरान राहों पर बहुत नुकसान में भी उनका कुछ नुकसान ही होगा रहेंगे झोपड़े में राजा पर दरवान राहों पर कई सौ भेड़ियों में एक ही इन्सान राहों पर अकेले मत ही आया कर तू मेरी जान राहों पर ©Deep Aviral"

 White बड़ी मुश्किल  से  बिछड़े  हैं  बड़ी  आसान  राहों पर 
हमारा  ध्यान  तुम पर  था  तुम्हारा ध्यान  राहों पर 

नई आँखें  भला  चेहरा मुलायम हाथ थे शायद
मिला इक हम-कदम हमको बड़ी अंजान राहों  पर  

तुम्हें मिलना हो  हमको  तो  बहुत  सन्नाटे  में  मिलना 
ख़मोशी तोड़ देते  है  शजर सुनसान राहों  पर 

  तुम्हें  फूलों  पे चलना  हैं  नई  खुश्बू में ढलना है 
तुम्हारा  ध्यान  थोड़ी है  मेरी  वीरान  राहों पर 


बहुत नुकसान में भी उनका कुछ नुकसान ही होगा 
 रहेंगे  झोपड़े  में राजा पर दरवान राहों  पर

कई सौ भेड़ियों में एक ही इन्सान राहों पर
अकेले मत ही आया कर तू मेरी जान राहों पर

©Deep Aviral

White बड़ी मुश्किल से बिछड़े हैं बड़ी आसान राहों पर हमारा ध्यान तुम पर था तुम्हारा ध्यान राहों पर नई आँखें भला चेहरा मुलायम हाथ थे शायद मिला इक हम-कदम हमको बड़ी अंजान राहों पर तुम्हें मिलना हो हमको तो बहुत सन्नाटे में मिलना ख़मोशी तोड़ देते है शजर सुनसान राहों पर तुम्हें फूलों पे चलना हैं नई खुश्बू में ढलना है तुम्हारा ध्यान थोड़ी है मेरी वीरान राहों पर बहुत नुकसान में भी उनका कुछ नुकसान ही होगा रहेंगे झोपड़े में राजा पर दरवान राहों पर कई सौ भेड़ियों में एक ही इन्सान राहों पर अकेले मत ही आया कर तू मेरी जान राहों पर ©Deep Aviral

#Couple कविताएं

People who shared love close

More like this

Trending Topic