बजते ढोलक और नगाड़े,
रंग बिरंगे होते सबके चेहरे।
होली का त्योहार लाया है,
खुशियों का संगम लाया है।
रंगों की भरमार, खुशियों का प्यार,
होली का त्योहार है बहुत ही प्यार।
मिलकर खेलें खुशियों की बौछार,
सबके दिलों में लायें खुशियों का सार।
हर घर में लहराएं खुशियों की बहार,
होली का त्योहार है प्यार का उपहार।
पिचकारियों से लगे रंगों के प्यार,
दिलों में बसे हो रंग और खुशियों की बहार।
बच्चे, बूढ़े, जवान, सबको है इंतजार,
होली का त्योहार है सबका पसंदीदा त्योहार।
रंगों की इस खेल में सबको मिले प्यार,
होली की खुशियां बांधे सबको एक-दूसर के संग।
होली के इस दिन, बनता है सबका संगम,
प्यार का संदेश लाता है यह पर्व हमें।
रंगों का त्योहार है होली, यहाँ,
हर दिल में बसता है यही संगीत गाना।
©कन्हैया कुमार
#Holi #Holi