आज के दिन तिल और गुड़ के लड्डू बनाए जाते हैं, जिनके बहुत से फायदे होते हैं। इसमें बहुत सारे पोषक तत्व तो होते ही है, बल्कि यह शरीर को गर्म भी रखता हैं। आज के दिन बहुत सारा दान देने की परंपरा है, जिसमें सोने चांदी के आभूषण कपड़े आदि दिए जाते हैं। आज का दिन है रूठे हुए को मनाने का है। अगर आप से भी कोई रूठ गया है तो आज ही का दिन है उसे मनाने का। बहुत सी जगह पर आज पतंगबाजी भी की जाती है, जिससे शरीर में ऊर्जा और उत्साह बनता है और गंगा स्नान भी किया जाता है। आप सभी को मेरी तरफ से हैप्पी मकर सक्रांति। खुश रहिए, स्वस्थ रहिए।
#सकरात #मकरसंक्रांति #पोंगल #सूर्य #दिशा #परिवर्तन #वैज्ञानिक #त्योहार