अटल बिहारी नाम सुनते ही, होती हैं सबकी नजरें तल्खीँ। समझाया करते थे जीवन को, आज भी हमारी जिंदगी ज्यों की त्यों है आशा से भरी।
उन्होंने समझाया हमें, कि जीवन जीने का सही अर्थ है कठिनाइयों से लड़ना। जब तक हौसले हों दमदार, जब तक हो मानस तन की ताकत से निपटना।
अटल जी थे एक व्यक्तित्व, जिन्होंने कमल के बाग़ में सौंदर्य फैलाया। वो हमें उद्यमिता सिखाए गए, कि हम भी अपने जीवन में कामयाब हो सकते हैं।
अटल जी के जाने से हम सब रो पड़े, उनकी यादें अब तक हमारे दिलों में बसी हैं। वो थे एक नेता, एक कवि भी थे, उनकी शायरी की जब बात होती है तो दिल खुश हो जाता है।
अटल जी का नाम हमेशा जिंदा रहेगा, उनके जैसे लोगों की याद हमेशा ताजा रहती है। उनके जीवन से हमें बहुत सी सीख मिली, उनकी याद में हम सब मिलकर दुआ करते हैं।
©Lalit
#Atal