White बेटियाँ घर की आन होती है, अपने पापा की मान ह | हिंदी कविता

"White बेटियाँ घर की आन होती है, अपने पापा की मान होती है, माँ की संगी साथी, दादी की नानी, और दादा की मां होती है। जब होती है छोटी, सब के दिलों की जान होती है, चलती है जब नन्हे कदमों से, आँगन मे बाहार होती है, अपनी तोतली बातों से सबका मन मोह लेती है। पापा के आने की राह तकती है, घंटी के बजते ही, दौड़ दरवाजा खोलने को भागती है, डांट पड़ जाए तो मुंह फूला, कमरा बंद कर देती है, मना लेने पे झट से मान भी लेती है, फिर से अपनी धमा-चौकड़ी कर घर में उद्यम मचती है । बस,उनसे ही घर मे खुशियां बरसती है, उनके बिदाई होते ही, घर की सब रौनक खोती है, सारा आँगन सूना-सूना हो जाता है, दरवाज खोलने अब कोई भाग के नहीं आता है, हमसे बातें कर कोई हमारा मन नहीं बहलाता है, खाने की फर्माइश भी अब कहां कोई कर जाता है, रूखा-सुखा सा जीवन उनके बिन हम जीते है, बेटियों से माता-पिता जब दूर-दूर रहते है ✍️राशि Daughters are precious gifts of god 💞 Happy Daughter's Day to all my nojoto family🙏 ©Rashi"

 White बेटियाँ घर की आन होती है,
अपने पापा की मान होती है,
माँ की संगी साथी,
दादी की नानी,
और दादा की मां होती है।

जब होती है छोटी,
सब के दिलों की जान होती है,
चलती है जब नन्हे कदमों से,
आँगन मे बाहार होती है,
अपनी तोतली बातों से सबका मन मोह लेती है।

पापा के आने की राह तकती है,
घंटी के बजते ही,
दौड़ दरवाजा खोलने को भागती है,
डांट पड़ जाए तो मुंह फूला, 
कमरा बंद कर देती है,
मना लेने पे झट से मान भी लेती है,
फिर से अपनी धमा-चौकड़ी कर 
घर में उद्यम मचती है ।

बस,उनसे ही घर मे खुशियां बरसती है,
उनके बिदाई होते ही,
घर की सब रौनक खोती है,
सारा आँगन सूना-सूना हो जाता है,
दरवाज खोलने अब कोई भाग के नहीं आता है,
हमसे बातें कर कोई हमारा मन नहीं बहलाता है,
खाने की फर्माइश भी अब कहां कोई कर जाता है,
रूखा-सुखा सा जीवन उनके बिन हम जीते है,
बेटियों से माता-पिता जब दूर-दूर रहते है

                                            ✍️राशि

Daughters are precious gifts of god 💞
Happy Daughter's Day to all my nojoto family🙏

©Rashi

White बेटियाँ घर की आन होती है, अपने पापा की मान होती है, माँ की संगी साथी, दादी की नानी, और दादा की मां होती है। जब होती है छोटी, सब के दिलों की जान होती है, चलती है जब नन्हे कदमों से, आँगन मे बाहार होती है, अपनी तोतली बातों से सबका मन मोह लेती है। पापा के आने की राह तकती है, घंटी के बजते ही, दौड़ दरवाजा खोलने को भागती है, डांट पड़ जाए तो मुंह फूला, कमरा बंद कर देती है, मना लेने पे झट से मान भी लेती है, फिर से अपनी धमा-चौकड़ी कर घर में उद्यम मचती है । बस,उनसे ही घर मे खुशियां बरसती है, उनके बिदाई होते ही, घर की सब रौनक खोती है, सारा आँगन सूना-सूना हो जाता है, दरवाज खोलने अब कोई भाग के नहीं आता है, हमसे बातें कर कोई हमारा मन नहीं बहलाता है, खाने की फर्माइश भी अब कहां कोई कर जाता है, रूखा-सुखा सा जीवन उनके बिन हम जीते है, बेटियों से माता-पिता जब दूर-दूर रहते है ✍️राशि Daughters are precious gifts of god 💞 Happy Daughter's Day to all my nojoto family🙏 ©Rashi

#DaughterDay #Rashi
#Betiyan
#beti
#Daughters

People who shared love close

More like this

Trending Topic