White निहित तूझी में रंग है सारे , सात सुरों कि त | English Poetry

"White निहित तूझी में रंग है सारे , सात सुरों कि तू परिभाषा है। अचल रहे तेरी शोभा जग में, भारत के कण कण की ये आशा है। उस उगते सूर्य की भाँति हमको , नई उम्मीद का पाठ सुनाती है। ढलना है नियती कुदरत की भी , गिरकर चलना भी सिखलाती है। आख़िर कैसी हया और कैसी लज्जा ? जब तुझसे ही जुड़ी पहचान है। है नतमस्तक विश्व नमन को , अब तेरी गरिमा जाने जहान है। है विश्व पटल पर व्याख्या तेरी, ऐ हिन्दी हिंद की तू अभिमान है। ©Ritika Vijay Shrivastava"

 White  निहित तूझी में रंग है सारे ,
सात सुरों कि तू परिभाषा है।
अचल रहे तेरी शोभा जग में,
भारत के कण कण की ये आशा है। 

उस उगते सूर्य की भाँति हमको ,
नई उम्मीद का पाठ सुनाती है।
ढलना है नियती कुदरत की भी ,
गिरकर चलना भी सिखलाती है। 

आख़िर कैसी हया और कैसी लज्जा ?
जब तुझसे ही जुड़ी पहचान है।
है नतमस्तक विश्व नमन को ,
अब तेरी गरिमा जाने जहान है। 

है विश्व पटल पर व्याख्या तेरी,
ऐ हिन्दी हिंद की तू अभिमान है।

©Ritika Vijay Shrivastava

White निहित तूझी में रंग है सारे , सात सुरों कि तू परिभाषा है। अचल रहे तेरी शोभा जग में, भारत के कण कण की ये आशा है। उस उगते सूर्य की भाँति हमको , नई उम्मीद का पाठ सुनाती है। ढलना है नियती कुदरत की भी , गिरकर चलना भी सिखलाती है। आख़िर कैसी हया और कैसी लज्जा ? जब तुझसे ही जुड़ी पहचान है। है नतमस्तक विश्व नमन को , अब तेरी गरिमा जाने जहान है। है विश्व पटल पर व्याख्या तेरी, ऐ हिन्दी हिंद की तू अभिमान है। ©Ritika Vijay Shrivastava

#hindi_diwas poetry on love poetry in hindi Hinduism hindi poetry on life poetry lovers poetry in hindi Hinduism poetry hindi poetry on life love poetry in hindi

People who shared love close

More like this

Trending Topic