ज़िन्दगी के हर मोड़ पर यारों, बेहिसाब इम्तिहान मिलते है,
अपने ही तो नहीं मिलते, लेकिन दुश्मन तमाम मिलते है,
मंज़िलों की राहों पर राहगीर, कांटे भरे सरेआम मिलते है,
सफलता यूँही नहीं मिलती, पहले हार के अंजाम मिलते है।
होंसलें बुलंद हो इरादे नेक, तभी मेहनत के परिणाम मिलते है,
आत्मविश्वास की डोर हो पक्की, ऊँचाइयों पर तभी नाम मिलते है,
नकारात्मकता का साथ छोड़कर ही, अंधेरों में रोशनी के चिराग मिलते है,
गिर कर उठना और उठ कर गिरना, इसी से तजुर्बे तमाम मिलते है।
ज़िन्दगी में कर दिखाने वाले कुछ अलग, हमेशा ही बदनाम मिलते है,
पाते है जो सफलता, वही तो इतिहास के पन्नो पर बेशुमार मिलते है,
पहले ठोकर मिलती है सबकों, बाद में जीत के पुरुस्कार मिलते है,
कुशलता, योग्यता और साहस से ही, सफल जीवन के उपहार मिलते है।
हर दर्द पर बने जो मरहम, ऐसे दोस्त नहीं कभी आम मिलते है,
बुरे वक्त में खड़े हो जो साथ तेरे, ऐसे अपने भी कहाँ बिन स्वार्थ मिलते है,
तू लहरा परचम अपनी सफलता का, दुनिया में गिराने वाले हर शाम मिलते है,
दिखा दे जलवा अपनी काबिलियत का, ऐसे मौके कहाँ हर बार मिलते है।
©AK Ajay Kanojiya
"ज़िन्दगी के हर मोड़ पर यारों, बेहिसाब इम्तिहान मिलते है,
अपने ही तो नहीं मिलते, लेकिन दुश्मन तमाम मिलते है,
मंज़िलों की राहों पर राहगीर, कांटे भरे सरेआम मिलते है,
सफलता यूँही नहीं मिलती, पहले हार के अंजाम मिलते है।"
#Motivation #motivationalpoetry #motivateyourself #motivationforlife
@AK Ajay Kanojiya
Shivom Tiwari YOGESH PANCHOLI sAtYaM Taaj Kavi Ashok samrat